UP: जहरीली शराब से सात की मौत के बाद मचा हड़कंप, पुलिस कर रही है लीपापोती
सरकारी अमला इस पूरे मामले में लीपापोती करने में जुटा हुआ है और यह दावा कर रहा है कि मौतें शराब पीने के बजाय बीमारी की वजह से हुई हैं. लेकिन मृतकों के परिवार के सदस्य चीख चीखकर यह दावा कर रहे हैं कि यह सीधे तौर पर ज़हरीली शराब का ही मामला है.
प्रयागराज: यूपी में ज़हरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताज़ा मामला संगम नगरी प्रयागराज का है, जहां अवैध रूप से बेची गई शराब पीने के बाद सात लोगों की मौत हो गई. शराब पीने वाले कई लोगों की तबीयत बिगड़ी हुई है और इलाज के लिए उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हालांकि सरकारी अमला इस पूरे मामले में लीपापोती करने में जुटा हुआ है और यह दावा कर रहा है कि मौतें शराब पीने के बजाय बीमारी की वजह से हुई हैं.
दूसरी तरफ पीड़ित परिवारों का साफ़ कहना है कि उन्होंने अपने परिवार के जिस सदस्य को खोया है, उनकी तबीयत कतई खराब नहीं थी. वह अच्छे भले थे और उनकी हालत शराब पीने के बाद ही बिगड़ी थी. सरकारी अमले के दबाव में इनमे से कई लोगों का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम के ही कर दिया गया था, जबकि तीन लोगों का पोस्टमार्टम आज कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है.
अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं
यह मामला प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के बींदा ग्राम सभा के तीन गांवों का है. यहां तीनों गांवों के तमाम लोगों ने 14 मार्च की शाम को अवैध तरीके से बेची जा रही शराब खरीदकर पी थी. शराब पीने के बाद इनमे से कई की तबीयत बिगड़ने लगी थी. किसी का सिर चकराने लगा था तो किसी की आंख की रोशनी पर असर पड़ा और उन्हें चीजें धुंधली नज़र आ रही थीं. सोमवार को पूरे दिन में शराब पीने वाले पांच लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा दो लोगों ने आज दम तोडा. अब तक सात लोगों की मौत हुई है. कई मौतों के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं.
हालांकि अफसरान लगातार लीपापोती करते हुए मामले को दबाने में लगे हुए हैं, लेकिन मृतकों के परिवार के सदस्य चीख चीखकर यह दावा कर रहे हैं कि यह सीधे तौर पर ज़हरीली शराब का ही मामला है. इस मामले में अभी तक न तो पुलिस महकमे ने कोई कार्रवाई की है और न ही आबकारी विभाग ने. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने व पीड़ित परिवारों को 25 लाख रूपये का मुआवजा दिए जाने की मांग की.
यह भी पढ़ें-
पति को गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथ पकड़ा, बीच बाजार पत्नी ने कर दी धुनाई