Shahjahanpur Molestation News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के एक विद्यालय के कंप्यूटर अनुदेशक द्वारा वहां पढ़ने वाली करीब 12 छात्राओं से कथित रूप से छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है जिनमें कई पीड़ित छात्राएं अनसूचित जाति की बतायी गयी हैं. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. तिलहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रियांक जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तिलहर थाना अंतर्गत रायपुर खुर्द के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली अनसूचित जाति की छात्राओं समेत करीब 12 छात्राओं से कंप्यूटर अनुदेशक मोहम्मद अली ने कथित रूप से छेड़छाड़ की.


उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत जब छात्राओं ने प्रधानाध्यापक अनिल कुमार से की तो उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की. सीओ ने ग्राम प्रधान लालता प्रसाद द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के हवाले से बताया कि इस मामले में सहायक अध्यापक साजिया भी भागीदार रहीं एवं शनिवार को इसी अनुदेशक अली द्वारा एक और अनसूचित जाति की छात्रा से छेड़छाड़ की गई जिसके बाद छात्राओं ने अपने घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई तो परिजन ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचे और काफी हंगामा किया.


सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मामले में कंप्यूटर अनुदेशक मोहम्मद अली, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार तथा सहायक अध्यापक साजिया के विरुद्ध अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा पॉक्सो (यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम एवं छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जैन ने बताया कि मौके पर ही पीड़ित छात्राओं के बयान लिए गए तथा विद्यालय के शिक्षकों के भी बयान लिए गए. उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान लालता प्रसाद द्वारा उन्हें एक शिकायती पत्र भी दिया गया. ग्रामीणों ने अधिकारियों को शौचालय भी दिखाया जहां आपत्तिजनक सामग्री मिली.


बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि वह जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह के निर्देश पर विद्यालय पहुंचे तथा पीड़ित छात्राओं के परिजन एवं ग्रामीणों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण भी किया, जिसमें प्रथम दृष्टया अनुदेशक का दोष प्रतीत हो रहा है. कुमार ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है तथा जांच के बाद दोषी अध्यापकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विहिप नेता सुरेश शर्मा पप्पू ने बताया कि जब उन्हें मामले की जानकारी मिली तो वह अपने साथियों के साथ थाने पहुंचे तब पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियांक जैन के निर्देश पर मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की.


UP Nikay Chunav Results 2023: पूर्व सीएम कल्याण सिंह के गढ़ अतरौली में बीजेपी की हार, 'बाबूजी' के किले में सपा ने लगाई सेंध