शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में घुसा बाढ़ का पानी, मरीजों को दूसरे अस्पताल में किया गया भर्ती
Shahjahanpur Flood News: शाहजहांपुर जिला बाढ़ की चपेट में हैं. शहर की बस्तियों और कॉलोनी में पानी घुस जाने से आज 70 लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकला गया है और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.
![शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में घुसा बाढ़ का पानी, मरीजों को दूसरे अस्पताल में किया गया भर्ती UP Shahjahanpur Medical College has been filled with flood water ann शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में घुसा बाढ़ का पानी, मरीजों को दूसरे अस्पताल में किया गया भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/12/bd77f5c0e238e9c010131d7ba07950711720790118007664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahjahanpur Flood Update: यूपी के शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में बाढ़ का पानी भरा गया है. मरीज को स्ट्रेचर पर लाद कर बाहर निकाला जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफ्टा किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि हालत बेकाबू है. गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज से निकालकर किसी दूसरे अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है
यूपी में मानसून का कहर जारी है. बाढ़ की वजह से शाहजहांपुर में हालत बेकाबू है. आज 70 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. सड़कों पर पांच-पांच फीट ऊपर पानी बह रहा है. शहर की बस्तियों और कॉलोनी में पानी घुस जाने से आज सुबह से अभी तक 70 लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकला गया है और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. मेडिकल कॉलेज के मरीजों से पूरी तरह से खाली कर दिया गया है.
खतरे के निशान के ऊपर बह रही नदियां
यहां खन्नौत 90 सेंटीमीटर और गर्रा नदी एक मीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गर्रा में दियुनी बैराज से 23812 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. गुरु नानक पाठशाला कन्या हाई स्कूल में 23, संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 37 एवं 09 बाढ़ प्रभावित लोग गन्ना शोध परिषद अतिथि गृह में रेस्क्यू के बाद पहुंचाये गए.
डीएम ने की बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात
डीएम ने बाढ़ से प्रभावितों से मुलाकात की और प्रभावितों से समय से भोजन, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं, साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं के संबंध जानकारी ली. डीएम ने बाढ़ राहत शिविरों ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावितों को आवश्यक व्यवस्थाएं समय से उपलब्ध कराई जाए. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बाढ़ राहत शिविरों में चिकित्सीय टीम एंबुलेंस से जाकर बाढ़ प्रभावितों का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित करती रहें.
इन जिलों में बाढ़ का कहर जारी
उत्तर प्रदेश में 16 जिलों के 923 गांव बाढ़ की चपेट में हैं और इससे प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 16 जिलों लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, सीतापुर, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद और आजमगढ़ के कुल 923 गांवों की 18 लाख से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित हैं.
ये भी पढ़ें: Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे अखिलेश यादव, सामने आया पहला वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)