Shahjahanpur News: सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए एक वीडियो में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता को कथित रूप से गालियां देते दिख रहे स्थानीय पुलिस के एक निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक एस.आनंद ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार बीजेपी नेता वीरेन्द्र पाल सिंह यादव के आवास पर गए थे जहां दोनों में बहस हो गई.


उन्होंने शनिवार को बताया कि मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सदर) संजय कुमार को सौंपी गई और इस अवधि के लिए निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल सिंह यादव ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि नीरज कुमार ने तीन साल पहले उनसे पांच लाख रुपये उधार लिए थे. सोशल मीडिया पर रविवार को प्रसारित हुए वीडियो में दिख रहा है कि निरीक्षक, यादव और उनके निजी सचिव से बहस कर रहे हैं. निरीक्षक कहते सुनाई दे रहे हैं ‘भांड में जाए यह रिश्ता.’ बाद में वीडियो में नेता और कुछ अन्य लोग निरीक्षक को पकड़ लेते हैं और दरवाजा बंद कर देते हैं.


भाई के इलाज के लिए BJP नेता से लिए थे पैसे
संजय कुमार ने बताया कि पुलिस वीडियो की जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करेगी. बीजेपी नेता के अनुसार, पुलिसकर्मी ने अपने भाई के इलाज के लिए उनसे धन उधार लिया था और वापस मांगने पर वह उनके घर आया और उन्हें पिस्तौल दिखाने लगा.’ उन्होंने कहा, 'जब उन्होंने (निरीक्षक) ऐसा किया तो, वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ा और पुलिस अधीक्षक संजय कुमार को सौंप दिया, जो उन्हें अपने साथ ले गए.'


वहीं, नीरज कुमार का कहना है कि उन्हें बृहस्पतिवार को किसी का फोन आया था जिसने उनसे यादव के घर आने को कहा था. बीजेपी नेता से कभी धन उधार नहीं लेने का दावा करते हुए कुमार ने कहा, ‘जब मैं वहां गया तो वहां पहले से मौजूद 5-6 लोगों ने मुझे मारना-पीटना शुरू कर दिया.’


ये भी पढ़ें: UP Politics: बृजभूषण शरण सिंह के तेवर पड़े नरम, अब सता रहा है इस बात का डर, समर्थकों से की ये खास अपील