Shahjahanpur News: घने कोहरे के चलते बड़ा हादसा, रोडवेज बस बेकाबू ट्रक से टकराई, 2 दर्जन यात्री घायल
Shahjahanpur Accident: आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया. घटना में लगभग 2 दर्जन यात्री घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.
![Shahjahanpur News: घने कोहरे के चलते बड़ा हादसा, रोडवेज बस बेकाबू ट्रक से टकराई, 2 दर्जन यात्री घायल UP Shahjahanpur Roadways Bus Collided with Truck Due To Dense Fog 2 dozen People injured ANN Shahjahanpur News: घने कोहरे के चलते बड़ा हादसा, रोडवेज बस बेकाबू ट्रक से टकराई, 2 दर्जन यात्री घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/04/955c1a76e5a5fd6ad27781c3c04047b81675529026972448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर (Shahjanpur) में घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया है. यहां रोडवेज की बस को तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने सामने से टक्कर मारी. हादसे में बस में सवार लगभग 2 दर्जन यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें 5 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना में ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर भी घायल हो गया है. फिलहाल सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
घटना शाहजहांपुर के थाना खुटार क्षेत्र के गुटैया पुल के पास की है. जहां दिल्ली से गौरीफंटा जा रही रोडवेज बस सवारी लेने के लिए सड़क के किनारे खड़ी थी. कोहरा घना होने के कारण अचानक ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई. बस में ज्यादातर लखीमपुर और नेपाल के यात्री थे.
2 दर्जन यात्री हादसे में घायल
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया. घटना में लगभग 2 दर्जन यात्री घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. साथ ही पांच गंभीर रूप से घायल यात्रियों को मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है. घटना के बाद स्टेट हाईवे पर जाम लग गया. शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक यश आनंद ने घटना के संबंध में बताया कि पोवाया गुटैया रोड पर यह हादसा हुआ, जिससे गौरी फंटा जाने वाली रोडवेज बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों और पुलिस की टीम के साथ मेडिकल सेवाएं फौरन मौके पर पहुंची. घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर घायलों को इलाज के रेफर करवाया गया है. शाहजहांपुर सदर अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है. एसपी सिटी और एडीएम सदर अस्पताल में मौजूद हैं, जो घायलों की बेहतर इलाज की सहूलियत सुनिश्चित करेंगे. दुर्घटना से संबंधित वैधानिक मुकदमा भी दर्ज कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)