Eid Mubarak 2022: ईद पर Shamli में दिखा अलग नजारा, ईदगाह के बाहर मुस्लिमों को हिन्दुओं ने गले लगकर दी बधाई
Eid Mubarak 2022: यूपी के शामली में ईद के मौके पर एकदम अलग ही नजारा देखने को मिला, जब ईदगाह में नमाज पढ़ने आए लोगों को बधाई देने के लिए बाहर हिन्दू समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए.
Eid Celebration in Shamli: पूरे देश में आज ईद (Eid Ul Fitr) का पर्व बड़ी ही शालीनता और शांति के साथ मनाया गया. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) प्रशासन ने भी इस त्योहार को देखते हुए खास तैयारियां की थी. ईद का त्योहार शांति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके, इसके लिए बड़े स्तर पर सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. जिसके चलते सभी मुस्लिम भाइयों ने मस्जिदों और ईदगाहों में बड़ी ही शालीनता के साथ ईद की नमाज अता की है. इस पर्व पर हिंदू-मुस्लिम सभी भाइयों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी. शामली (Shamli) में भी ईद के त्योहार का ऐसा ही नजारा दिखाई दिया. जहां ईदगाह (Eidgah) पर नमाज अता करने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे और खुदा की इबादत की.
ईद पर दिखा बेहद अलग नजारा
शामली में इस खास मौके पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला जब मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में हिन्दू भाई ईदगाह के बाहर पहुंच गए. हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश देने के लिए काफी संख्या में हिंदू लोग भी यहां पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्होंने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी. शामली विधायक प्रसन्न चौधरी अपने समर्थकों के साथ ईदगाह के बाहर पहुंचे हुए थे. उन्होंने ईद की नमाज अदा होने के बाद मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की हार्दिक बधाइयां दी है.
हजारों लोगों ने एक साथ की इबादत
शामली में ईदगाह के अंदर हजारों की संख्या में मुस्लिम भाइयों ने एक साथ ईद की नमाज पढ़ी. उत्तर प्रदेश शासन-प्रशासन द्वारा ईद को लेकर जो व्यवस्था की गई थी उस व्यवस्था के अनुसार ही सभी मुस्लिम भाइयों ने नमाज अता की. शामली में बड़े चैनो-अमन के साथ नमाज पढ़ी और एक दूसरे को बधाई दी.
ये भी पढें-
Eid Mubarak 2022: उत्तर प्रदेश में दिखाई दी ईद की रौनक, लखनऊ, कानपुर, शामली से आईं नमाज की खूबसूरत तस्वीरें