Ration Card Surrendered In Shravasti: यूपी सरकार ने राशन योजना (Ration Scheme) को पारदर्शी बनाते हुए सख्त गाइडलाइन जारी की हैं. जिसके साथ ही योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने ऐसे राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holder) से अपना कार्ड जल्द से जल्द सरेंडर करने को कहा है जो इसके अपात्र हैं. ऐसा न करने की स्थिति में सरकार की तरफ से कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है. इस आदेश के बाद ऐसे कार्ड धारकों में हलचल मच गई है जो अपात्र होते हुए भी राशन योजना का लाभ उठा रहे थे. श्रावस्ती (Shravasti) में ऐसे तमाम लोग खुद ही अपनी राशन कार्ड सरेंडर करने पहुंच रहे हैं.
प्रशासन के आदेश के बाद राशन कार्ड सरेंडर
श्रावस्ती जनपद में अब तक जो अपात्र कार्ड धारक राशन योजना का लाभ उठा रहे थे वो अब सरकार के निशाने पर आ गए हैं. सरकार के मुताबिक अपात्र लोगों को फ्री राशन योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए. क्योंकि ऐसे लोगों की वजह से जरुरतमंद लोगों तक राशन नहीं पहुंच पाता है. प्रशासन की तरफ से अब गाँव गाँव मुनादी करवाकर अपात्र लोगों को अपने कार्ड को सरेंडर करने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही ये साफ कर दिया गया है कि अगर कार्ड सरेंडर नहीं किया तो प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन कोटेदारों के माध्यम से भी राशन लेने वाले लोगों तक ये सूचना पहुंचाने का काम कर रहा है.
गांव-गांव मुनादी करवाई जा रही है
कोटेदार के मुताबिक, सरकार के आदेश के बाद सभी लोगों को इस बारे में बताया जा रहा है. इसी का परिणाम है कि जो लोग अपने मानक पूरे नहीं करते हैं वो खुद अपना राशन कार्ड डीएम दफ्तर में जाकर जमा करा रहे हैं. जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि हम लोग गांव गांव में इसकी मुनादी करा रहे हैं जिससे अपात्र लोग अपना राशन कार्ड खुद ऑफिस पहुंच कर सरेंडर कर रहे है.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand News: अचानक आरटीओ दफ्तर पहुंचे सीएम धामी,को देख मचा हड़कंप, लापरवाही पर आरटीओ सस्पेंड