(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: यूपी में सपा के कद्दावर नेता को एक और झटका, आजम खान से संपत्ति वापस लेकर शाही परिवार को लौटाई
उत्तर प्रदेश सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड ने सपा नेता आजम खान को एक और झटका दिया है. बोर्ड ने आजम खान के कब्जे से शाही परिवार की संपत्ति छुड़ाकर उस परिवार को लौटा दी है.
UP News: उत्तर प्रदेश सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को एक और झटका दिया है. जानकारी के मुताबकि बोर्ड ने रामपुर में सपा के कद्दावर नेता आजम खान के कब्जे से शाही परिवार की वक्फ संपत्ति को छुड़ाकर उस परिवार को वापस करा दी है.
बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अन्य फैसलों के तहत मौलाना कल्बे जव्वाद को लखनऊ की दरिया वाली मस्जिद का मुतव्वली बनाया गया है. आगरा स्थित मजार शहीद ए सालिस में भ्रष्टाचार के आरोपों के साबित होने के बाद वहां की प्रबंध कमेटी को बर्खास्त कर दिया गया है.
UP News: एटा में चला सीएम योगी का बुलडोजर, सरकारी जमीन पर चल रहे ईंट भट्ठे को तोड़कर कब्जे में लिया
इमामबाड़ा इकरामउल्ला में अनियमितताओं को लेकर मुतवल्ली को हटाया गया जबकि कानपुर में हाजरा बेगम की प्रबंध कमेटी को बर्खास्त कर दिया गया है.
लखनऊ स्थित कर्बला मीर खुदा बक्श, तालकटोरा में वक्फ बोर्ड के सदस्य फैज़ी के खिलाफ शिकायतों पर चली जांच के बाद बोर्ड ने सर्वसम्मति से उन्हें मुतव्वली पद से बर्खास्त कर दिया. कार्रवाई के चलते वे बोर्ड बैठक में फैज़ी शामिल नहीं हुए.
बता दें कि आजम खान यूपी की सीतापुर जेल में बंद हैं. उन पर अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने समेत कई मामलों में केस दर्ज हैं. उन्होंने रामपुर लोकसभा सीट से सांसद पद पर रहते हुए रामपुर शहर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्होंने जीत हासिल की. आजम खान लगातार दसवीं बार इस सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं.
गौरतलब है कि कोर्ट ने जेल प्रशासन की ओर से दी गई उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें आजम खान को विधानसभा में शपथ ग्रहण के लिए ले जाने की अनुमति मांगी गई थी. आजम खान को इसके लिए इजाजत नहीं दी गई.
इसे भी पढ़ें: