UP News: उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद थाना पुलिस ने नकली नोट छापने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस मामले का मुख्य सरगना दिल्ली का रहने वाला है और पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उत्तर प्रदेश में 3 जिलों में इन्होंने नकली नोट बनाने वाली फैक्ट्री संचालित कर रखी थी. वहीं पुलिस ने 3 लाख रुपये के नकली नोट भी बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने नोट छापने का कागज लेपटॉप व अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं और पुलिस फरार चल रहे 8 आरोपियों की तलाश कर रही है.


इस घटना को लेकर थाना शिकोहाबाद पुलिस को सूचना मिली कि नकली नोट छापने का व्यापार फिरोजाबाद में भी किया जा रहा है. जब पुलिस ने इसकी जांच की तो मामला कई जिलों से जुड़ा हुआ निकला. नकली नोट छापने की फैक्ट्री को चलाने वाला दिल्ली के मोती नगर का रहने वाला तेजेन्द्र उर्फ काका नाम का व्यक्ति है. जो इस गैंग का सरगना है जो कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद रह चुका है. वहीं इसने कोरल-ड्रॉ से फोटो बनाने का काम सीखा ओर जेल से बाहर आने के बाद नकली नोट बनाने का काम शुरू कर दिया और इसकी मुलाकात जेल में ही अन्य अपराधियों से हुई. इसने करीब 15 से 20 लोगों को अपने गिरोह में शामिल किया और नकली नोट बनाने की अलग-अलग जिलों में फैक्ट्री संचालित कर दी.


तीन जिलों में थी नकली नोट बनाने की फैक्ट्रियां


इसकी फैक्ट्रियां कासगंज, फिरोजाबाद के टूंडला और आगरा के वाह में उत्तर प्रदेश के अंदर संचालित हैं. यह अंतरराज्यीय गैंग है और इनके पास से अभी 3 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. जिसमें 100, 50 ओर 500 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं. वहीं पुलिस का मानना है कि पकड़े गए आरोपी के अन्य साथी भी हैं और उनकी भी तलाश की जा रही है.  


जेल से बाहर निकलने के बाद बनाया गैंग


इस मामले को लेकर शिकोहाबाद ग्रामीण एसपी रणविजय सिंह ने बताया कि थाना शिकोहाबाद पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है. एक जाली नोट बनाने वाली फैक्ट्री को पकड़ा है और इसमें सबसे बड़ी बात है कि जो इनका सरगना है वह दिल्ली के मोती नगर का रहने वाला है. इस आरोपी ने जेल के अंदर रहकर ही फोटोशॉप का काम सीखा और फिर बाहर आकर नकली नोट बनाने लगा. इसने जेल के अंदर कई अपराधियों से सांठगांठ की और फिर 15 से 20 लोगों का गैंग बना लिया. फिर बाहर आकर उसने उत्तर प्रदेश के अंदर 3 जिलों में नकली नोट बनाने की फैक्ट्री संचालित की.


एसओजी की टीम ने किया गिरफ्तार


पुलिस ने कहा कि एसओजी की टीम ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिसमें फिरोजाबाद और अन्य जिलों के भी अभियुक्त शामिल हैं. इसके साथ ही आठ अभियुक्त अभी भी फरार हैं उनको पकड़ने के लिए भी टीम लगी हुई हैं. इनसे पूछताछ की जा रही है कि इनके गैंग के और कौन-कौन से लोग हैं जो नकली नोट बनाने का काम करते हैं. 


UP Electricity Connection: 'बिजली बिल बकाए पर नहीं कटेगा कनेक्शन', CM योगी ने किसानों की दी राहत