Barabanki News: बाराबंकी (Barabanki) जिले में आज आक्रोशित महिलाओं ने प्राथमिक विद्यालय इटहुवा (Primary School Etahuwa) पर धावा बोल दिया. दरअसल विद्यालय में तैनात शिक्षा मित्र नीतू वर्मा (Nitu Sharma) की यहां के प्रधानाचार्य महावीर रावत (Mahavir Rawat) से हाथापाई हो गई थी तभी स्कूल में बच्चों को छोड़ने आई एक महिला बीच बचाव करने लगी, जिसके बाद शिक्षा मित्र उस महिला से भिड़ गयी.


शिक्षा मित्र द्वारा की गई अभद्रता से नाराज गांव की महिलाओं का गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने अगले दिन स्कूल का घेराव कर विद्यालय में लगे ताले को खुलने नहीं दिया. घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी चन्द्र शेखर यादव (BEO chandra shekhar yadav) ने महिलाओं को समझाया बुझाया और लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कही.


किस बात को लेकर हुआ प्रधानाचार्य से नीतू वर्मा का झगड़ा


दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा मित्र नीतू वर्मा विद्यालय सिर्फ नाम मात्र के लिए आती हैं. कल जब प्रधानाचार्य ने उनसे कुछ दिन पहले स्कूल न आने का कारण पूछा तो वह भड़क गईं और बच्चों के सामने प्रधानाचार्य से झगड़ा करने लगीं. इसी दौरान स्कूल आई एक महिला ने जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो नीतू वर्मा  ने उस महिला को भी नहीं बख्शा.  नीतू वर्मा ने महिला को धमकी देकर उसे हाथ पकड़कर धकेल दिया. बुधवार को हुई इस घटना पर गुस्साए ग्रामीणों ने आज सुबह स्कूल को घेर लिया और स्कूल का ताला नहीं खुलने दिया और अपने बच्चों को स्कूल न भेजने की बात कही.


बीईओ ने ग्रामीणों से की स्कूल खोलने देने की अपील
घटना की जानकारी मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) बनी कोडर पहुंचे और ग्रामीणों से विद्यालय को खुलने देने की अपील की. उन्होंने आगे कहा कि मामले में लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी और शिक्षा व्यवस्था में गड़बड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Noida Crime: नोएडा में 4 साल की बच्ची के साथ किया गया डिजिटल रेप, जानें- क्या होता है Digital Rape?


Lakhimpur Case: लखीमपुर कांड पर एक्शन में यूपी पुलिस, 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी छोटू समेत सभी छह की गिरफ्तारी का किया दावा