राहुल-प्रियंका के महाकुंभ नहीं आने पर संतों ने उठाया सवाल, मौनी बाबा ने बता दिया देश विरोधी
UP News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रयागराज महाकुंभ नहीं आने पर अमेठी के परमहंस धाम के पीठाधीश्वर शिवयोगी मौनी महाराज ने सवाल खड़े किये है.

UP Politics: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और केरल से सांसद प्रियंका वाड्रा के प्रयागराज महाकुंभ नहीं आने पर नेताओं के साथ ही अब आस्था के मेले में मौजूद संत महात्माओं ने भी सवाल उठाए हैं. अमेठी के परमहंस धाम के पीठाधीश्वर शिवयोगी मौनी महाराज ने कहा है कि जिन लोगों की सनातन धर्म में आस्था ही नहीं है. जो नेता तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, वह महाकुंभ क्यों आएंगे. ऐसे लोग सनातन विरोधी और देश विरोधी हैं.
समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह द्वारा सवाल उठाए जाने पर मौनी बाबा ने कहा है कि दोनों मिले हुए हैं और सिर्फ दिखावे के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को लेकर मौनी बाबा ने कहा है कि उन्हें अब कांग्रेस पार्टी छोड़ देना चाहिए. कांग्रेस पार्टी छोड़कर राष्ट्रवादी पार्टी में शामिल होना चाहिए, ताकि उनका सम्मान हो सके और धार्मिक कार्यक्रम में आयोजित होने पर कोई सवाल ना उठा सके. मौनी बाबा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान का भी समर्थन किया है.
महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक लोगों ने किया संगम स्नान
उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए दुनिया के सबसे धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन 66 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में पवित्र आस्था की डुबकी लगाई है. महाकुंभ आयोजन में देश के राजनेता, फिल्म स्टार और उद्योग पति से लेकर हर कोई आम और खास महाकुंभ संगम स्नान के लिए पहुंचा. 26 फरवरी महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ का समापन हो गया. 45 दिनों तक चला यह आयोजन कई मायनों में खास रहा. हालांकि इस आयोजन के दौरान के छुट-पुट घटनाएं भी सामने आईं, इसके बाद श्रद्धालुओं का जोश कम नहीं हुआ है.
इधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के समापन पर प्रयागराज के अरैल घाट पर सफाई की. इसके बाद उन्होंने सफाई कर्मियों के साथ खाना भी खाया है. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित यूपी के कई मंत्री और अधिकारियों ने भोजन किया. इस दौरान सीएम योगी ने सफाई कर्मचारियों के लिए कई बड़े ऐलान किये.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ: यूपी हुआ मालामाल! 3 लाख करोड़ से ज्यादा की कमाई, छप्परफाड़ कर बरसा पैसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

