UP Election: यूपी में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही तमाम पार्टियां इस चुनाव को लेकर पूरी ताकत से जुट चुकी है. चुनाव की गहमागहमी के बीच करीब चार बजे अचानक से शिवपाल यादव सपा कार्यालय पहुंचे. यहां अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की एक मीटिंग हुई. दोनों के बीच यह मीटिंग लगभग 40 मिनट तक चली. मीटिंग में सीटों को लेकर चर्चा की गई. हालांकि 40 मिनट बाद शिवपाल सपा कार्यालय से बाहर निकले और मीटिंग पर बिना कुछ बोले आवास के लिए रवाना हो गए.


प्रोफेसर रामगोपाल यादव और राजेंद्र चौधरी मौजूद थे


सूत्रों की मानें तो शिवपाल को अखिलेश यादव ने सीटों पर चर्चा करने के लिए बुलाया था. लेकिन यह बैठक कितनी सफल रही यह कहना मुश्किल होगा. आपको बता दें आज सुबह से ही अखिलेश यादव के साथ सपा कार्यालय में प्रोफेसर रामगोपाल यादव और राजेंद्र चौधरी मौजूद थे.


जरुरत पड़ी तो करेंगे प्रचार


फिलहाल शिवपाल यादव सभी अटकलों का खंडन करते हुए इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि वह अखिलेश और समाजवादी पार्टी के साथ हैं और 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जरूरत पड़ी तो समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार भी करेंगे.


ये भी पढ़ें-


ABP Opinion Poll: यूपी के चुनावी सर्वे में इस बड़ी पार्टी को लगा झटका, जानिए किसे मिल सकती है सत्ता, जनता ने कर दिया बड़ा खुलासा


'घोषणापत्र' में Sanjay Singh के Yogi सरकार पर बड़े वार, दिए तीखे सवालों के जवाब, बताया क्यों कर रहे फ्री बिजली-पानी की पॉलिटिक्स