आलम डार्क वेब की संवेदनशील जानकारी लीक कर कमा रहा था पैसा, आरोपी को STF ने किया गिरफ्तार
UP News: संवेदनशील सूचनाएँ विदेशों को बेचने के आरोप में नूर आलम को यूपी एटीएस ने गिरफ़्तार किया. यह डार्क वेब से सूचनाएँ डाउनलोड कर उन्हें टेलीग्राम पर शेयर कर क्रिप्टोकरेंसी में पैसा कमा रहा था.
UP News: संवेदनशील संस्थाओं की गोपनीय सूचनाओं देश-विदेश को बेचने के आरोप में उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के रहने वाले नूर आलम (23) को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. नूर आलम डार्क वेब से संवेदनशील सूचनाओं को डाउनलोड करके उसे साझा कर क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से अवैध रूप से पैसे कमा रहा था. यूपी एटीएस को मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति टेलीग्राम चैनल व डार्क वेब के माध्यम से संवेदनशील सूचनाओं को साझा कर, क्रिप्टोकरेंसी और यूपीआई के माध्यम से अवैध रूप से धन कमा रहा रहा है, उसके बारे में पड़ताल करने पर यूपीएटीएस ने नूर आलम से पूछताछ की जिसमें सच्चाई का खुलासा हुआ.
नूर आलम ने पूछताछ में एटीएस को बताए कि वो टेलीग्राम एप्लीकेशन पर अलग अलग ग्रुप में जुड़ा था. जहां पर उसे डार्क वेब पर मौजूद अलग अलग तरह के संवेदनशील डाटा को डाउनलोड करने का लिंक उसे मिल गया .इन लिंक्स को उसने VPN / Orbot / Tor browser का प्रयोग कर डाटा को डाउनलोड किया. इसके बाद उसने बताया कि डाउनलोड हुए डाटा को साझा करने के लिए उसने ने एक प्राइवेट ग्रुप बनाया. जिसमें वह इस डाटा को साझा करता था. इसी प्राइवेट ग्रुप में उसने देश और विदेश के ढेर सारे लोगों को पैसा लेकर जोड़ा हुआ था.
डाटा के बदले मिलते थे पैसे
पुलिस पूछताछ में नूर आलम ने बताया कि इस ग्रुप में डाटा के बदले उसे पैसे मिलते थे. इन पैसों को वो क्रिप्टोकरेन्सी में लेता था जिससे कि उसकी पहचान गुप्त रह सके फिर क्रिप्टोकरेन्सी को क्रिप्टो एक्सचेंज एप्लीकेशन के माध्यम से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लेता था और बाद में अपने बैंक खाते से निकाल लेता था. नूर आलम ने बताया कि अभी तक उसने लगभग 8-10 लाख रुपये इस माध्यम से कमाए हैं . नूर आलम ने ats को बताया कि वो अपनी पहचान को छिपाने के लिए गोपनीय हैंडल पर छद्म नाम से चैट करता था.
इस जानकारी के बाद और नूर आलम के फोन में मिले साक्ष्यों के आधार पर एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है. बलरामपुर के रहने वाले नूर आलम को संदिग्ध एवं निजी डाटा डाउनलोड कर छद्म नाम से देश व विदेश के विभिन्न व्यक्तियों को टेलीग्राम चैनलों पर बेचने के अपराध में श्रावस्ती से गिरफ्तार किया है. इस मामले में एटीएस ने एटीएस थाना, लखनऊ पर मुकदमा भी लिखा है, ये मुकदमा भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 319(2), 61(2) व 66 बी/66सी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम में लिखा गया.
ये भी पढ़ें: Watch: बदायूं में ओवरटेक के कारण दंबगों ने कार सवार को पीटा, महिला और बच्चों के साथ की बदसलूकी