उत्तर प्रदेश एसआई परीक्षा 2021 की आयोजन तिथि का खुलासा हाल ही में हुआ है. बोर्ड द्वारा दी जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश एसआई परीक्षा 12 नवंबर 2021 से शुरू हो रही है. अब उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी के डिटेल्स भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं.


वे कैंडिडेट्स जो इस साल की यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2021 दे रहे हों, वे ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम सिटी सेंटर्स के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – uppbpb.gov.in


अन्य जानकारियां –


यूपी एसआई परीक्षा 2021 के डिटेल्स देखने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी. ऐसा करके कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा के लिए शहर के बारे में जानकारी पा सकते हैं.


आपकी जानकारी के लिए बता दें ये परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी और 12 नवंबर 2021 से शुरू होकर 02 दिसंबर 2021 के दिन खत्म हो जाएगी. अभी इस परीक्षा के एडमिट कार्ड्स जारी नहीं हुए हैं और ऐसी आशा है कि इस हफ्ते के अंत तक एडमिट कार्ड्स भी रिलीज कर दिए जाएंगे. परीक्षा एक दिन में तीन फेजेस में आयोजित होगी जिसकी टाइमिंग इस प्रकार है – सुबह 9 से 11, दोपहर में 12.30 से 2.30 और शाम को 4 से 8.


ऐसे चेक करें एग्जाम सिटी डिटेल्स –



  • एग्जाम सिटी डिटेल देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी gov.in पर.

  • यहां ‘Link for city and date information for phase-wise written examination’ के नाम से लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • अब बताई गई जगह पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें और लॉग इन करें.

  • इतना करते ही एग्जाम सिटी डिटेल्स आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा. यहां से इसे चेक करें और एक प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख लें.


यह भी पढ़ें:


UP Lekhpal Vacancy 2021: सात हजार से ऊपर पदों के लिए इसी महीने हो सकती है यूपी लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा, जानें डिटेल्स 


UP Police SI Exam Date 2021: यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 2021 की तारीख घोषित, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा