UP News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के सरकारी स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां छात्रा को तिलक और कलावा पर दी चेतावनी के बाद परिजनों का गुस्सा भड़क उठा. परिजन बढ़नी विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय घरुआर पहुंच गए. उन्होंने आरोपी टीचर से पूछताछ की और पूछताछ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. टीचर पर आरोप है कि छात्रों को तिलक नहीं लगाने और कलावा नहीं पहनने का दबाव बनाया. चौथी कक्षा की छात्रा शिखा मिश्रा और राधिका मिश्रा ने परिजनों को बताया स्कूल के टीचर ने तिलक और कलावा पर चेतावनी दी है.
सरकारी स्कूल के छात्रों को तिलक और कलावा पर चेतावनी
बच्चों की बात सुनकर परिजन भड़क उठे और उन्होंने सरकारी स्कूल के टीचर की 'क्लास' लेने का फैसला किया. परिजनों की टीचर से सवाल जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में टीचर को सफाई देते हुए देखा जा सकता है. परिजन टीचर को सख्त फटकार लगाते हैं. मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रमुख सचिव और जिलाधिकारी समेत सीडीओ से भी की गई है. परिजनों के सवाल जवाब से स्कूल में हंगामे की स्थिति बन गई.
परिजनों का आरोपी टीचर से पूछताछ का वीडियो वायरल
टीचर का तिलक और कलावा पर फरमान परिजनों को रास नहीं आया. सरकारी स्कूल की खबरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. पिछले दिनों महाराजगंज के सरकारी स्कूल में बार बालाओं का डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रिसिंपल को सस्पेंड कर जांच बिठा दी थी. अब सिद्धार्थनगर के सरकारी स्कूल में टीचर की तरफ से छात्रों पर दबाव बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. देखना होगा आरोपी पर बेसिक शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करते हैं. प्राथमिक विद्यालय घरुआर की प्रिंसिपल का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं आया है.