Basti News: पेड़ पर सांपों का झुंड देखकर गांव वालों के उड़े होश, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Basti Snake Viral Video: स्थानीय ग्रामीण और सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट राम चरण ने बताया कि जंगल होने की वजह से यहां पर काफी संख्या में जहरीले सांप घूमते रहते हैं जिससे ग्रामीणों में भय बना रहता है.
Snake Viral Video News: एक पेड़ पर इतने किंग कोबरा कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, पेड़ पर एक साथ इतने जहरीले नागराजों का अद्भुत नजारा सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है. सांप फन फैलाए पेड़ पर आराम से खुली हवा में सांस लेते नजर आ रहे है. ऐसा लग रहा है मानो ये जहरीले सांप गर्मी से तंग आकर पेड़ पर चढ़ गए हैं और हवा खा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
यूपी के बस्ती जनपद के गौर थाना क्षेत्र के अजगैवा जंगल में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक पेड़ पर एक नहीं दो नहीं बल्कि कई जहरीले नाग विचरण करते हुए दिखाई दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हैरानी की बात यह है कि ये पेड़ चन्दन का नहीं बल्कि एक जंगली है.
स्थानीय लोगों की कांप गई रूह
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक पेड़ की डाली पर लगभग एक दर्जन से अधिक नाग फन फैलाकर बैठे हुए हैं और फुंफकार भर रहे हैं. नागों के इस रूप को देख कर स्थानीय लोगों की रूह कांप गई. किसी की भी इतनी हिम्मत नहीं हुई की वह पेड़ के पास भी जा सके. नजारा देख कर ऐसा लग रहा है जैसे यह कोई पेड़ नहीं बल्कि नागलोक हो.
अभी तक जहरीले सांपों का ऐसा दृश्य कभी देखने को नहीं मिला था. कोबरा सांप पेड़ पर इस तरह से निडर होकर विचरण कर रहे हैं, जैसे न जाने कितने सालों से यह पेड़ इनका ठिकाना हो. वीडियो में जैसे ही एक व्यक्ति इन सांपों के पास जाने की कोशिश करता है तो ये जहरीले सांप और भी तेजी से अपना गुस्सा जाहिर करते हैं. स्थानीय ग्रामीण और सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट राम चरण ने बताया कि जंगल होने की वजह से यहां पर काफी संख्या में जहरीले सांप घूमते रहते हैं जिससे ग्रामीणों में भय बना रहता है. अक्सर ये सांप ऐसे ही पेड़ों पर विचरण करते हुए देखे जाते हैं.
यह भी पढ़ें: