Kushinagar News: कुशीनगर में इंसानियत शर्मसार! युवक ने मां पर किया धारदार हथियार से ताबातोड़ वार, हालत गंभीर
Kushinagar Crime News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बेटे ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. उसने अपनी मां के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. महिला को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.
Kushinagar Crime News Today: यूपी के कुशीनगर में एक बेटा अपनी मां पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मां की हालत गंभीर है. हमले के बाद मां को चीखता छोड़ युवक गांव से फरार हो गया. पुलिस घटना के छानबीन में जुट गई है. कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलुआही गांव में उसे समय सनसनी फैल गई जब एक पुत्र अपनी मां पर निर्मम तरीके से धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया.
हमेले के बाद मां चिखती रही, चिल्लाती रही और बेटा हमला कर फरार हो गया. मां के चिल्लाने के बाद आसपास के लोगों ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. कुछ ही देर बाद नेबुआ पुलिस पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ करना शुरू कर दिया.
बेटे ने किया मां पर हथियार से वार
आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. बलुआही निवासी सुधाकर तिवारी के तीन पुत्र हैं. बड़े बेटे परिवार के साथ रामकोला क्षेत्र में रहते है. छोटे बेटे राज तिवारी अधिवक्ता हैं. वह भी दूसरे शहर में रहकर वकालत करते हैं. सुधाकर तिवारी की एक मकान महाराजगंज के सिसवा बाजार में है, वह वहीं रहते हैं. घर पर मां यशोदा देवी के साथ मझले बेटे दुर्गेश उर्फ सोनू तिवारी रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार को किसी बात को लेकर बेटा जिद करने लगा तो मां ने उसे समझाने की कोशिश की इसी दौरान अचानक वह उग्र हो गया और धारदार हथियार से मां पर तबातोड़ कई बार वार कर दिया.
महिला को गोरखपुर किया गया रेफर
महिला के गर्दन और सिर पर गंभीर जख्म आए हैं. बेटे के हमले में वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ीं. इसके बाद युवक गांव में निकल गया. आसपास के लोगों ने भाग कर घायल महिला को उन्हीं की गाड़ी से लादकर महाराजगंज के जिला अस्पताल पहुंचाया. सूचना पाकर महिला के अन्य बेटी और पति भी पहुंच गए हैं. वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे नेबुआ नौरंगिया के प्रभारी निरीक्षक ने घटना की जानकारी ली. इसके बाद आरोपी युवक को गांव से हिरासत में ले लिया गया. थाना अध्यक्ष ने कहा कि बेटे ने ही मन पर धारदार हथियार से हमला किया है. छानबीन शुरू हुई है जल्दी कार्रवाई की जाएगी.
महिला की हालत नाजुक
आरोपी सोनू तिवारी की पत्नी 8 साल पूर्व जलकर मौत हो गई थी. जिसमें वह 2 साल जेल में रहा. जेल से आने के बाद इसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह घर के परिवार पर ही हमला कर देता था. जिसको लेकर भाई घर से बाहर रहते थे. किसी बात को लेकर अपने मां पर भी हमला कर दिया जो मौत से जूझ रही हैं. इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह का कहना है कि सोनू तिवारी की तरफ से अपने अपनी मां पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और वह मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Budaun Double Murder Case: बदायूं पर कांग्रेस बोली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देकर मठ चले जाना चाहिए