अमरोहाः उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के नौगावां सादात विधानसभा सीट से उपचुनाव में उतरे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मौलाना जावेद आब्दी ने बीजेपी और बसपा पर निशाना साधा. उन्होंने शुक्रवार को नामांकन भरने के बाद बीजेपी को जुमला पार्टी बताया. साथ ही बसपा को बीजेपी का ही एजेंट बताया. वे पूर्व केबिनेट मंत्री महबूब अली के साथ नामांकन करने पहुंचे. सूबे में उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं.
नौगावां विधानसभा सीट से सपा के राष्ट्रीय सचिव को फिर उपचुनाव में उतारा गया है. उन्होंने कहा कि ‘मैंने अपनी सरकार के दौरान सड़क से लेकर गेट बनाने समेत तमाम विकास कार्य किए. बीजेपी से आज हर समुदाय के लोग परेशान हैं. जयंत चौधरी पर हुए लाठी चार्ज से नई क्रांति आएगी. 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. बीजेपी की सरकार में किसानों को परेशान और बड़े व्यापारियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है.’
इस दौरान उन्होंने बसपा को भी आड़े हाथों लिया. कहा कि बसपा भी बीजेपी की बी टीम की तरह काम करती है. उन्होंने हाथरस केस पर राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ का नारा देकर ‘बेटी जलाओ’ का काम करती है. हालांकि जब पत्रकारों ने उनसे सैक्स रैकेट में नाम आने वाले आरोपी के साथ मंच साझा करने पर सवाल पूछा, तो वे इन सब बातों को बकवास कहते हुए चले गए.
यूपीः अमरोहा से उपचुनाव में उतरे सपा उम्मीदवार जावेद आब्दी बोले- बीजेपी ‘बेटी बचाओ’ की जगह ‘बेटी जलाओ’ का काम कर रही
अफ़सर अली
Updated at:
16 Oct 2020 10:59 PM (IST)
सपा प्रत्याशी ने नामांकन के बाद बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने बसपा को बीजेपी का एजेंट बताया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -