UP Politics: समाजवादी पार्टी नेता उदयवीर सिंह (Udayveer Singh) ने कांग्रेस के गांव जाने वाले अभियान की तारीफ की है. सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छा है कि सभी लोग जनता के बीच जाएं. जनता को अपनी बात बताएं, लोकतंत्र को मजबूत करें. कांग्रेस भी अगर लोगों के बीच जा रही है तो अच्छी बात है. वह अपना प्रयास करें हमारा दल अपना प्रयास करेगा.


वहीं उदयवीर सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का एक वीडियो ट्वीट करने को लेकर कहा कि अखिलेश यादव कुछ नहीं बता रहे वह वीडियो बता रहा जिसमें बृजेश पाठक भाई-भाई कर के पैर छूते हैं. मुझे नहीं लगता बृजेश पाठक जैसे स्तर हीन व्यक्ति को डिप्टी सीएम बनना चाहिए था. जिस पर टाडा का मुकदमा रहा हो, जिस पर सांसद कोटे के एयर टिकट्स का दुरुपयोग करने का मामला रहा हो. ऐसे लोग डिप्टी सीएम बन जाएंगे तो उनसे आप क्या उम्मीद करेंगे क्या वह जनता के सवालों का जवाब दे पाएंगे. 


ओबीसी रिपोर्ट को लेकर कही ये बात
दरअसल, सपा नेता उदयवीर सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर पिछड़ों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है. सपा नेता ने कहा कि सीएम योगी लोकतांत्रिक रूप से चुने गए है, अपने आप को संत भी बताते हैं, ऐसे में भेदभाव क्यों कर रहे हैं. क्या दो नियम बने है कि राजनीतिक लोग जूता पहन कर घूमेंगे और गैर राजनीतिक लोग, रिटायर्ड जज उनको अपना जूता उतारना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जो लोग मुख्यमंत्री के सामने सामान्य तरीके से खड़े नहीं हो सकते उन लोग से क्या उम्मीद की जाए वह अपनी बात कह पाएंगे. 


यूपी नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों के आरक्षण को लेकर ओबीसी आयोग गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंपी. आयोग ने जब 350 पेजों की ये रिपोर्ट सीएम को दी उस वक्त की एक फोटो सामने आई, जिसमें आयोग के कई सदस्य बिना जूतों के दिखाई दे रहे हैं जबकि सीएम योगी और उनके साथ कुछ लोगों ने जूते पहने हुए हैं.



ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: तांगे वाले का अनपढ़ बेटा कैसे बना नंबर वन डॉन? जानें अतीक अहमद के गुनाह और सियासत की दुनिया से जुड़ी हर कहानी