UP Kanwar Yatra Security: इस सावल सावन का पवित्र महीना (Sawan) मंगलवार (4 जुलाई) से शुरु हो रहा है, जबकि सावन के सोमवार का पहला व्रत 10 जुलाई को रखा जाएगा. इस बार पवित्र सावन माह 58 दिनों का होगा. मान्यता है कि इस पवित्र माह में भगवान शिव (Lord Shiva) की अराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनके उपासक कई तरह के उपाय करते हैं, जिनमें से एक कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) भी शामिल है. इस माह में उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) कांवड़ यात्रियों को सभी सहूलियत और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने विशेष तैयारी कर रही है.


पवित्र सावन माह में कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि, सावन माह में कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. सीनियर अधिकारी जगह- जगह जाकर इस संबंध में बैठकें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसको लेकर लगातार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर समीक्षा किया जा रहा है. हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि इस त्योहार के दौरान कोई घटना न हो, इस बार सावन 58 दिनों का है. प्रशांत कुमार ने बकरा ईद शांति पूर्वक बीत जाने पर संतोष जताते हुए कहा कि इसमें सभी का सहयोगा मिला. 



कांवड़ यात्रा के दौरान मांस मदिरा की दुकानें रहेंगी बंद


पवित्र सावन माह की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जोरशोर से तैयारियां कर रहे हैं. प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने बताया कि इस बैठक में कांवड़ यात्रा के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था, रूट डायवर्जन, चिकित्सा व्यवस्था आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान पूर्व की भांति यात्रा मार्ग में मांस मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी. उन्होंने बताया कि कावंड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं, कावंड़ियों और दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये, यह सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. घाटों, मार्गों और शिवालयों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के साथ ही पीएस सिस्टम की भी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा गया है.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: सीएम धामी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, इस परियोजना के लिए मांगे 1774 करोड़ रुपये