लखनऊ, एबीपी गंगा। पेशी के दौरान कभी बंदी रक्षकों को झांसा देकर, तो कभी पैसे का लालच देकर हिरासत से फरार होने या पेशी पर बंदियों के मौज मस्ती करने की घटनाओं पर रोकथाम के लिए लखनऊ पुलिस एक स्पेशल टीम का गठन करने जा रही है। लखनऊ के हाईटेक और तेजतर्रार पुलिसकर्मियों की मदद से पेशी पर आए बंदियों की मनमानी पर लगाम कसने की तैयारी कर ली गई है। पेशी के दौरान लॉकअप की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर बंदियों की कोर्ट में पेशी और किसी भी अराजकता पर लखनऊ पुलिस की एक टीम नकेल कसेगी।


बीते महीने संभल में पेशी के दौरान दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार हुए दुर्दांत अपराधियों की घटना से लखनऊ पुलिस ने सबक लेते हुए राजधानी में बंदियों की पेशी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। एसएसपी लखनऊ शनिवार को अचानक कोर्ट के लॉकअप पहुंचे, तो हड़कंप मच गया। एसएसपी के साथ सीओ पुलिस लाइन और सीओ कैसरबाग भी साथ में थे। एसएसपी ने पहले लॉकअप में बंदी रक्षकों से जानकारी ली। लॉकअप में रखे रजिस्टर में दर्ज सूचना पर पूछताछ की गई, तो तमाम खामियां खुलकर सामने आ गई।


इतना ही नहीं, पूरे कोर्ट परिसर में बंदियों को अदालत में पेश करने के बाद लॉकअप में लाने ले जाने वाले रास्ते को देखा गया। पेशी पर आए बंदियों के अदालत में जाने के दौरान मुलाकात की संभावनाओं को भी एसएसपी ने परखा। बंदी रक्षकों को अक्सर झांसा देकर शातिर अपराधी फरार होते हैं। कभी पैसा देकर पेशी के नाम पर मौज मस्ती कराई जाती है मनमानी होती है।  अपराधियों के गुर्गों से मिलाई तक करवाई जाती है।



ऐसी तमाम घटनाओं को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने अब तैयारी शुरू कर दी है। पेशी के दौरान बंदियों के कोर्ट लॉकअप में आने कोर्ट लॉकअप के रजिस्टर में हर बंदी के आने जाने का वक्त से लेकर किस कोर्ट में पेशी है, इसका ब्यौरा दर्ज किया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर पेशी के दौरान अराजकता मनमानी को रोकने के लिए लखनऊ में तैनात हाईटेक और तेजतर्रार पुलिसकर्मियों की एक टीम गठित की जाएगी। यह टीम लॉकअप की सुरक्षा से लेकर पेशी के दौरान बंदियों की मनमानी पर नकेल कसेगी।


एसएसपी लखनऊ ने कोर्ट लॉकअप मे मिली खामियों पर कैसे नकेल कसी जाए कैसे खामियों को दूर किया जाए इस पर को लाइन और co कैसरबाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। वहीं दूसरी ओर निगरानी रखने के लिए जिले के तेजतर्रार सिपाही दरोगा  की स्पेशल टीम बनाने के आदेश दे दिए गए हैं।


यह भी पढ़ें: