लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी घातक रुप से अपने पैर पसार रही है. कोरोना संक्रमण अब राज्य के मंत्रियों को अपनी चपेट में ले रहा है. अब यूपी के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह खबर सामने आने के बाद हड़कंप की स्थिति है. इससे पहले शनिवार को यूपी के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान कोरोना संक्रमित पाये गये थे.
मंत्री आ रहे कोरोना की चपेट में
यही नहीं इससे पहले प्रदेश सरकार के मंत्री मोती सिंह, धर्म सिंह सैनी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. आपको बता दें कि रविवार को लखनऊ में कोरोना संक्रमण के 50 नये मामले सामने आये हैं. राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर गहराता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक उपेंद्र तिवारी के परिजनों का भी सैंपल लिया जाएगा.
गौरतलब है कि शनिवार को चेतन चौहान इस जानलेवा वायरस के संक्रमण की जद में आ गए. शुक्रवार को लखनऊ के सिविल अस्पताल में यूपी के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की कोरोना जांच की गई थी. निदेशक डॉ. डीएस नेगी के मुताबिक ट्रूनेट टेस्ट में मंत्री में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के मुताबिक मंत्री चेतन चौहान को संजय गांधी पीजीआई में भर्ती करा दिया गया. उनके परिवार के लोगों के भी टेस्ट कराए जाएंगे. वहीं, समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव, विधानमंडल दल के नेता राम गोविंद चौधरी के बाद अब एमएलसी सुनील सिंह साजन कोरोना वायरस के संक्रमण में हैं.
बढ़ते मामलों के बाद किया गया लॉकडाउन
आपको बता दें कि यूपी में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए योगी सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन किया है. शुक्रवार रात 10 बजे से लागू हुआ लॉकडाउन 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक रहेगा.
(रिपोर्टर शैलेश अरोड़ा का इनपुट)
ये भी पढ़ें.
20 अगस्त से शुरु हो सकता है यूपी विधानसभा का मानसून सत्र, सदन के भीतर बदल जाएगी बैठने की व्यवस्था
विकास दुबे को उज्जैन से लेकर आ रही एसयूवी पर सवार कांस्टेबल कोरोना वायरस से संक्रमित