बाराबंकी: किसानों से मिलने अयोध्या जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को बाराबंकी प्रशासन ने लखनऊ-बाराबंकी नेशनल हाईवे के चौपुला पुल के नजदीक हिरासत में ले लिया. पुलिस उन्हें पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस ले आई. भाजपा सरकार के खिलाफ आग उगलते हुए उन्होंने कहा कि ये सरकार किसानों की विरोधी सरकार है, किसानों के साथ भेदभाव कर रही है.
सरकार पर बरसे लल्लू
फैजाबाद के मिल्कीपुर जा रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को उपजिलाधिकारी नवाबगंज अभय पांडेय व कोतवाली पुलिस ने उन्हें चौपुला के पास रोक लिया, साथ ही पुलिस उन्हें हिरासत में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस ले गई, जिनके साथ कांग्रेसी नेता तनुज पुनिया के साथ-साथ तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा सरकार अयोध्या में किसानों के साथ भूमि अधिग्रहण कानून में भेदभाव कर रही है. उन्होंने कहा कि लल्लू की खुली चुनौती है, कि किसानों के हक के लिए लाठी भी खायेंगे और जेल भी जाएंगे. लल्लू का सरकार पर आरोप है कि सरकार किसानों के साथ भेदभाव करके किसी को 70 लाख बीघा तो किसी को 10 लाख रुपया बीघा का मुआवजा दे रही है.
समान दर से हो भुगतान
उन्होंने कहा कि ऐसा भेदभाव किसानों के साथ धोखा है. सभी किसानों को समान दर से भुगतान हो, नहीं तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी. हिरासत में लिए जाने के दौरान बाराबंकी पुलिस और कांग्रेस अध्यक्ष के बीच तीखी बहस और नोकझोक भी हुई.
लखनऊ से अयोध्या के लिए जाते समय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार किसान, नौजवान विरोधी है. उन्होंने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने और मनमानी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में हवाई पट्टी से रायबरेली तक हाईवे निर्माण में किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है, जिसका मुआवजा बहुत कम दिया जा रहा है. धारा 144 का हवाला देकर पीड़ित किसानों से मिलने पर रोक लगाई जा रही है.
लल्लू ने कहा कि किसानों की आवाज दबाई जा रही है. उनसे मिलने और संवाद करने पर रोक लगाई जा रही है. लेकिन, हम किसानों से मिलेंगे और उनकी आवाज को सड़क से संसद तक उठाने का काम करेंगे. हालांकि 2 घंटे के बाद उनकी और प्रशासन की बातचीत होने के बाद वो गेस्ट हाउस से वापिस लखनऊ लौट गये.
ये भी पढ़ें.
टीम 11 की बैठक में सीएम योगी सख्त, डोर टू डोर सर्वे-ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग के दिये निर्देश