Ajay Kumar Lallu Attack On State Government: हरदोई पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि डबल इंजन की सरकार अब जाने वाली है. प्रदेश की जनता परेशान है और कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी और जनता अब कांग्रेस सरकार बनाएगी. स्मृति ईरानी को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में अजय कुमार लल्लू ने कहा कि स्मृति ईरानी कौन हैं, कहां की रहने वाली हैं, अमेठी की जनता उनको तलाश रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने निशाना साधा कि कोरोना के समय भी स्मृति ईरानी लापता थीं और आज भी अमेठी की जनता उन्हें तलाश रही है.


'डबल इंजन की सरकार हुई है फेल'


दरअसल हरदोई में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी प्लस योगी उपयोगी कहे जाने पर अजय लल्लू ने कहा डबल इंजन की सरकार सभी मोर्चों पर विफल हो चुकी है. इस सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, नौजवानों के लिए कुछ नहीं किया, गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. आज महंगाई चरम सीमा पर है, धर्म की आड़ में राजनीति कर रहे हैं. किसान आत्महत्या कर रहा है, खाद नहीं मिल रही है, आवारा जानवर से लोग परेशान हैं.


वहीं उन्होंने कहा कि गन्ने का दाम नहीं मिल रहा है, गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है, 69000 शिक्षक भर्ती किए नौजवान सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं, सरकार ने पूरी तरह से आरक्षण पर डाका डाला है. अजय लल्लू ने यह भी कहा कि 2011 में जो जातिगत गणना हुई थी सरकार उसको जारी करे. सरकार पिछड़ों का हक मारना चाहती है, यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि डबल इंजन की सरकार की हवा निकल चुकी और कांग्रेस आने वाली है.
 
'टेनी के इस्तीफे के लिए लड़ाई रखेंगे जारी'


स्मृति ईरानी को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो कहां की रहने वाली हैं, अमेठी से उनका रिश्ता क्या है, सांसद हो जाना सब कुछ पर्याप्त नहीं है, स्मृति ईरानी को अमेठी खोज रही है, वहां के लोग खोज रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो कोरोना काल में कहां थीं, जब संकट था तब कहां थीं? धान नहीं खरीदा जा रहा है, स्मृति ईरान को किसानों का धान खरीदवाना चाहिए. अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई अभी भी जारी है, विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस पार्टी ने सड़कों पर आंदोलन किया है, विधानसभा में मुद्दा उठाया है, यह सरकार जानबूझकर किसानों के हत्यारों को बचाना चाहती है. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक अजय मिश्र टेनी का इस्तीफा नहीं हो जाता, कांग्रेस पार्टी लड़ाई जारी रखेगी.


यह भी पढ़ें-


Ballia News: शिवराज सिंह चौहान बोले- 'अपनी हार सुनिश्चित देख अखिलेश यादव लगा रहे फोन टेपिंग का आरोप'


UP Election 2022: विपक्ष पर जमकर बरसे दिनेश शर्मा, कहा- 'पहले गुंडे माफिया प्रदेश चलाते थे, आज कानून का राज है'