UP News: यूपी के खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव (Girish Chandra Yadav) ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पास अब कोई दम नहीं बचा है. उन्हें जनता नकार चुकी है. चर्चा में कैसे बने रहना है और मीडिया में कैसे बने रहे, इसके लिए तरह-तरह की बातें करते हैं. वहीं जब सत्ता और सरकार में रहते हैं तो उनकी बातें बदल जाती हैं. उन्होंने कहा कि जब सत्ता में थे इनके समर्थन में केंद्र सरकार थी तब तो जातीय जनगणना नहीं कराई, अब इस समय उनको पिछड़ों का बड़ा दर्द झलक रहा है.


राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछड़े वर्ग के लोग इस बात की मांग लगातार करते रहे हैं कि हमारा भी एक आयोग गठित हो. सत्ता में रहते हुए तब तो यह संवैधानिक दर्जा नहीं दिला पाए. देश की जनता जानती है कि पिछड़ों का हितैषी कौन है. पिछड़ों को संवैधानिक दर्जा दिला कर उनकी मांग को पूरा करने का काम बीजेपी ने किया है.


सपा पर जमकर हमला बोला 
राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी के लोग मुंगेरीलाल के सपने देखते हैं. 2022 के चुनाव में भी मुंगेरीलाल के सपने देखे थे. पहले ही विजय यात्रा निकाल दी, विजय यात्रा तब निकालते जब विजय हो जाती. हमने विजय संकल्प रैली निकाली और कार्यकर्ताओं से संकल्प दिलाया कि विजय दिलाओ. साथ ही परिवर्तन और किसान यात्रा निकाली. सपा के लोग मुंगेरीलाल का सपना देख रहे हैं कि इस अभियान से कुछ मिलेगा, लेकिन पिछड़ा वर्ग जानता है कि उसका हित कहां है.


इसी के साथ राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि हमारे लिए कोई चुनौती नहीं क्योंकि बीजेपी का नारा है सबका साथ, सबका विकास. इसलिए हम लोग इस बात को बार बार कहते है कि सब मिलजुल कर प्रयास करो. सबने मिलकर प्रयास किया उसी का परिणाम रहा कि 2014 से लेकर अब तक के चुनाव में जीत हासिल हुई है.


यह भी पढ़ें:-


Fatehpur News: 'जैसी नीयत हराम की...नहीं बचेंगे दोषी', योगी के मंत्री राकेश सचान पर साध्वी निरंजन का तंज