UP News: विवाद के बाद प्रशासन ने अयोध्या के योगी मंदिर से हटवाई सीएम की प्रतिमा, जानें पूरा मामला
Ayodhya: विवाद के बाद प्रशासन ने अयोध्या के योगी मंदिर से सीएम की प्रतिमा को हटवा दिया है. मंदिर निर्माणकर्ता प्रभाकर मौर्या के चाचा रामनाथ मौर्या ने अपने भतीजे पर आरोप लगाया है.
Ayodhya News: अयोध्या (Ayodhya) के कल्याण भदरसा गांव (Kalyan Bhadarsa Village) में बने योगी मंदिर (Yogi Temple) से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की प्रतिमा को हटा लिया गया है. जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर सीएम योगी की प्रतिमा को मंदिर से हटाया दिया है. बता दें कि योगी मंदिर का निर्माण स्थानीय निवासी व अपने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रचारक बताने वाले प्रभाकर मौर्या ने कराया था.
सरकारी जमीन पर बना हुआ है मंदिर
बता दें कि जिस जमीन पर यह मंदिर बना है वह सरकारी जमीन है. स्थानीय लोग कई बार इस मुद्दे को लेकर आवाज उठा चुके हैं कि प्रभाकर मौर्या का इरादा सरकारी जमीन पर मंदिर बनाकर इस जमीन को कब्जाने का है. हालांकि मंदिर बनवाने के समर्थक लोगों का कहना है कि इस गांव में पचासों बीघा सरकारी जमीन को लोगों ने कब्जा रखा है, लेकिन हम अच्छा काम कर रहे हैं तो लोग इस पर उंगली उठा रहे हैं.
चाचा ने लगाया सरकारी जमीन हड़पने का आरोप
इससे पहले मौर्या सरकारी जमीन पर दुर्गा मंदिर और शनि मंदिर भी बनवा चुके हैं. तीनों मंदिर एक-दूसरे से लगभग 10-10 मीटर की दूरी पर हैं. प्रभाकर मौर्या के चाचा रामनाथ मौर्या का कहना है कि जिस जमीन पर योगी मंदिर बना है वह बंजर जमीन है. उनका कहना है कि इस जमीन पर दशकों से उनके पुरखों का कब्जा है. उन्होंने कहा कि इस जमीन पर जो पेड़ लगे थे उसे प्रभाकर ने बेच दिया और मंदिर बनाकर जमीन कब्जा ली.
View this post on Instagram
गांव वालों ने बयां की सच्चाई
जब गांव वालों से इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि जिस जमीन पर मंदिर बने हैं, उसमें से आधी जमीन प्रभाकर के चाचा की है, जिनको उनका हिस्सा दिये बिना ही प्रभाकर ने पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया है.
यह भी पढ़ें:
Ankita Bhandari Murder Case: जानें- कब होगा अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार? पिता ने दी बड़ी जानकारी