Atiq Ahmad Case: उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद के करीबियों पर प्रशासन का शिकंज कसता जा रहा है. एसटीएफ ने टैक्स चोरी के मामलें माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ अखलाक के रिश्तेदार कमर अहमद काजमी गिरफ्तार किया है. लखनऊ और मेरठ की एसटीएफ ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. 
 
लखनऊ एसटीएफ ने 100 करोड़ की जीएसटी चोरी और धोखाधड़ी में माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ अखलाक के रिश्तेदार कमर अहमद काजमी गिरफ्तार किया है. मेरठ और लखनऊ एसटीएफ ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. मेरठ से कमर अहमद काजमी की गिरफ्तारी हुई है. कमर अहमद काजमी मेरठ के प्रतिष्ठित होटल ब्रॉडवे इन के मालिक हैं. वे हाल ही में दुबई से भारत लौटे हैं.


GST चोरी मामले हुई गिरफ्तारी
कमर अहमद काजमी के खिलाफ मेरठ के सिविल लाइन थाने में जीएसटी चोरी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. उन पर जीएसटी के ई वे बिल बना 100 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है. कमर अहमद काजम का मेरठ, दुबई, गुरुग्राम, उत्तराखंड और गाजियाबाद में ग्लास का बड़ा कारोबार है. वे 8 बड़ी कंपनियों के मालिक हैं. एसटीएफ कमर अहमद काजमी के संबंधित ठिकानों होटल ब्रॉडवे इन सहित कई फाइलों को खंगाल रही है.मेरठ और लखनऊ की एसटीएफ टीम लंबे समय से गोपनीय जांच कर रही थी. कमर अहमद काजमी कैंट रोड के तिवारी कैंपस के सामने कोठी में रहते हैं.


अतीक अहमद के फाइनेंसर की मौत
इधर अतीक अहमद के फाइनेंसर नफीस उर्फ नफीस बिरयानी की बीते दिनों प्रयागराज की नैनी जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. नफीस उमेश पाल हत्याकांड का आऱोपी था. पुलिस ने उसे आनापुर इलाके से मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था. नफीस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से वो घायल हुआ था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.


ये भी पढ़ें: New Year 2024: क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए प्रशासन सख्त, आदेश पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई तैयारी