यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, डेढ़ करोड़ का गांजा पकड़ा, गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ये गिरोह आंध्र प्रदेश से गांजा तस्करी कर उत्तर प्रदेश ला रहा था. एसटीएफ ने गिरोह के पांच लोगों को दबोचा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शनिवार को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की कथित तौर पर तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का 750 किलोग्राम गांजा बरामद किया.
एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि आन्ध्र प्रदेश से अवैध मादक पदार्थ की खेप लेकर कुछ तस्कर सुरियांवा के रास्ते प्रतापगढ़ आने वाले हैं. इस पर एसटीएफ की एक टीम भदोही के सुरियांवा थाने की पुलिस को साथ लेकर सुबह सात बजे बताये गये स्थान पर पहुंच गई और सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, भीम प्रसाद गुप्ता उर्फ भूषण शाहू एवं हरेन्द्र कुमार पाल नामक कथित तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
आंध्र प्रदेश से लाते थे गांजा
सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे आन्ध्र प्रदेश से अवैध गांजा खरीद कर उसे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऊंचे दामों पर बेचते हैं. वे यह काम काफी दिनों से कर रहे हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है.
ये भी पढ़ें.
यूपी: मथुरा में सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार की मौत, पुलिया से टकराकर कार नहर में गिरी