UP News: यूपी एसटीएफ ने रंगदारी और हत्‍या के प्रयास के आरोप में दो साल से फरार चल रहे बदमाश को महाराष्‍ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया है. उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित रहा है. गोरखपुर पुलिस को उसकी दो साल से तलाश रही है. आरोपी गौतम गौड़ देवरिया जिले के खामपार के बरवापट्टी गांव का रहने वाला है. यूपी एसटीएफ को उसकी लोकेशन महाराष्‍ट्र के ठाणे में मिली थी. उसके बाद से टीम ने वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे ट्रांजिट रिमांड पर गोरखपुर लाया जा रहा है.


गोरखपुर के झंगहा थाने में रंगदारी और हत्‍या के प्रयास में आरोपी गौतम गौड़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 387, 506, 307, 120बी व धारा 307, 34 के तहत दो साल पहले केस दर्ज हुआ था. इसके बाद से ही वो फरार रहा है. झंगहा पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए यूपी एसटीएफ ने मुंबई पुलिस की मदद ली. देवरिया के खामपार थानाक्षेत्र के बरवापट्टी गांव का रहने वाला गौतम गौड़ महाराष्‍ट्र के ठाणे में पनवेल क्षेत्र के बदलापुर में रह रहा था. 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश गौतम गौड़ को 4 जुलाई को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया गया.



 


लखनऊ एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, एसटीएफ फील्ड इकाई, गोरखपुर की टीम ने गोरखपुर के झंगहा में रंगदारी एवं हत्या के प्रयास के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामिया गौतम गौड़ को मुकदमा के विवे‍चक रविन्द्र सिंह तोमर के साथ एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर से मुख्‍य आरक्षी अशोक कुमार सिंह, अभिलाष कुमार तिवारी, चन्द्रभूषण सिंह टीम ने 4 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया.


आरोपी ने एसटीएफ से पूछताछ में बताया कि देवरिया के रहने वाले जितेन्द्र गुप्ता के कहने पर उसके रिश्तेदार से इसने अपने साथियों के साथ मिलकर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी न देने पर उसके ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया था. इस घटना के बाद वो भागकर मुंबई चला गया था और ठाणे के पनवेल के बदलापुर में छिपकर रह रहा था.


चंद्रशेखर आजाद के कांवड़ यात्रा वाले बयान पर इमरान मसूद की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा