Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के भाई अशरफ (Ashraf) का साला सद्दाम शिकंजे में आ गया है. यूपी एसटीएफ (UP STF) ने दिल्ली से उसे गिरफ्तार किया. प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित सद्दाम लंबे समय से फरार चल रहा था. एक लाख के इनामी सद्दाम को एसटीएफ ने मालवीय नगर इलाके से धर दबोचा. गिरफ्तारी से बचने के लिए अशरफ का साला लगातार ठिकाने बदल रहा था. सद्दाम की तस्वीरें दुबई से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूपी पुलिस तलाश में लग गई थी.


कौन अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला?


बताया गया कि अतीक अहमद के विदेशों में फैले कारोबार को अशरफ का साला सद्दाम संभालता है. दुबई में रहते हुए सद्दाम अतीक अहमद गैंग के सदस्यों से संपर्क भी करता था. बरेली सेंट्रल जेल में बंद अशरफ से शूटरों की अवैध मुलाकात कराए जाने पर भी पुलिस ने सद्दाम के खिलाफ 25 हजार इनाम की घोषणा की थी. बताया गया कि उमेश पाल हत्याकांड की पटकथा बरेली जेल में तैयार किया गया. जांच में उमेश पाल की हत्या के तार बरेली जेल से जुड़े पाए गए.


सद्दाम की गिरफ्तारी पर क्यों रखा गया था इनाम?


सद्दाम बरेली जेल के अधिकारियों की मिलीभगत से अशरफ को वीवीआईपी सुविधा मुहैया करवाने का भी काम करता था. अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के भाइयों का नाम सद्दाम, गद्दाफी और जैद है. अशरफ से बरेली जेल में सद्दाम के जरिए मुलाकात होती थी. उमेश पाल के शूटरों को मदद पहुंचाने में भी सद्दाम का नाम उजागर हुआ था. अतीक अहमद और अशरफ पर शिकंजा कसने के बाद सद्दाम दुबई भाग गया था. सद्दाम की तलाश में एसटीएफ ने बरेली की खाक छानी थी. 15 अप्रैल को प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ को हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया था. हमलावर पत्रकार की भेष में आए थे. 


UP News: 'संघ धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ चलाएगा मुहिम', RSS प्रमुख मोहन भागवत की युवाओं से खास अपील