लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक लाख के इनामी बदमाश सतीश मिश्रा को दिल्ली से धर दबोचा है। सतीश मिश्रा करीब 25 सालों से अपराध की दुनिया में सक्रिय था। पुलिस के मुताबिक, सतीश पर लखनऊ में व्यापारी का अपहरण से लेकर हत्या और लूट के तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। सतीश मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।


दरअसल, सतीश पिछले कुछ सालों से कई जिलों की पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। सतीश पुलिस हिरासत से कई बार फरार भी हो चुका है। सीतापुर के थाने का हिस्ट्रीशीटर सतीश अपराध की काली कमाई से हरियाणा, दिल्ली और हरिद्वार में कई प्रॉपर्टी खरीद चुका है। पुलिस ने बताया कि वो बीते पांच सालों से दिल्ली में फर्जी नाम और पते पर अपने परिवार के साथ रह रहा था। वह प्रमोद मिश्रा व रमेश मिश्रा के फर्जी नाम पर बने हुए ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल कर रहा था।


मिश्रा पर साल 2009 में अपने साथियों के साथ लखनऊ के थाना मड़ियांव क्षेत्र से दाल मिल मालिक अशोक अग्रवाल के अपहरण का आरोप है। एसटीएफ ने बताया कि सतीश से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।