50 हजार का इनामी बदमाश लरशंस झा उर्फ लखन को STF ने किया गिरफ्तार, संगीन मामलों में अपराध दर्ज
UP Police: यूपी एसटीएफ की टीम ने 50 हजार के इनामी बदमाश लरशंस झा उर्फ लखन को गिरफ्तार कर लिया है. लखन पर लूट, हत्या फिरौती जैसे कई मामले में अपराध दर्ज थे. पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करेगी.

Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर 50 हजार के इनामी बदमाश लरशंस झा उर्फ लखन को गिरफ्तार कर लिया है. लखन लंबे समय से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज थे. उसे महाराष्ट्र के नांदेड़ से पकड़ा गया.
एसटीएफ को लखन झा के नांदेड़ (महाराष्ट्र) में छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से उसे दबोच लिया. लखन पर हत्या, लूट, फिरौती, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने जैसे कई संगीन अपराध दर्ज हैं.
लखन झा के खिलाफ दर्ज मुकदमे
लखन झा के खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. उसके ऊपर 2024 में फिरौती के लिए एक युवक की हत्या का मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा, 2024 में ही उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यापारी को धमकाकर फिरौती मांगी थी. जब व्यापारी ने मना किया, तो उसके बेटे को अगवा कर लिया गया. लखन झा पर IPC की धारा 147, 148, 307, 323, 504, 506 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हैं. उत्तर प्रदेश एसटीएफ को उसकी कई दिनों से तलाश थी और उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
लखन झा का आपराधिक इतिहास लंबा है. उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के कई जिलों में केस दर्ज हैं. 2024 में उसने अपने गैंग के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. इसके अलावा, वह व्यापारियों से रंगदारी मांगने और लोगों को धमकाने के लिए कुख्यात था.
UP एसटीएफ आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी
उत्तर प्रदेश एसटीएफ को पिछले कुछ महीनों से लगातार यह सूचना मिल रही थी कि लखन झा लगातार अपराध कर रहा है और अलग-अलग राज्यों में भाग रहा है. इसी के चलते एसटीएफ की अलग-अलग टीमों को उसकी तलाश में लगाया गया था. एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान लखन झा ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया. अब उसे उत्तर प्रदेश लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अब एसटीएफ लखन झा के बाकी साथियों की तलाश कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से कई अन्य मामलों का भी खुलासा होगा. इसके अलावा, उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि उसने अब तक कितने अपराध किए हैं और किन-किन लोगों के संपर्क में था. इस बड़ी कार्रवाई से एसटीएफ ने एक और खतरनाक अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, जिससे इलाके में लोगों को राहत मिली है.
पुलिस ने क्या कहा?
एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लखन झा बेहद शातिर अपराधी है और इसके गिरोह के कई सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि लखन की गिरफ्तारी से अपराधियों में डर का माहौल बनेगा और पुलिस आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी.
यह भी पढ़ें- यूपी के इस SDM की बदतमीजी! न्याय मांगने पहुंची दलित युवती से अभद्रता का आरोप, जानें पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
