नोएडा, एबीपी गंगा। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने मंगलवार को दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। ठगों का नाम राजा सक्सेना और कोटल शर्मा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 29 आधार कार्ड, 10 पैन कार्ड, 19 क्रेडिट कार्ड और 6,000 लोगों की आधार संख्या की लिस्ट बरामद की है। इसके अलावा इन ठगों के पास से 25,000 लोगों का इलेक्ट्रॉनिक डाटा भी बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, शातिर ठग अब तक बैंकों को करोड़ों का चूना लगा चुके हैं। ये ठग फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर बैंकों से ठगी करते थे। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी साल 2013 में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के पीए से ठगी के मामले में जेल भी जा चुके हैं। इसके अलावा 2016 में बजाज फाइनेंस से भी फ्रॉड के मामले में इनको जेल हो चुकी है। दरअसल, ये दोनों ठग लोगों की जानकारी चुरा लिया करते थे। जानकारी के आधार पर फर्जी आधार कार्ड व अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार कर लेते थे। कार्ड की लिमिट के अनुसार उनका पैसा निकालने के बाद सभी दस्तावेजों को नष्ट कर देते थे। पुलिस को इन ठगों की काफी समय से तलाश थी। पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।