Muzaffarnagar Timer Bomb News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में यूपी एसटीएफ की टीम के चार टाइम बम के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार किए गए युवकों से एसटीएफ और आईबी की टीम पूछताछ में जुटी है. आरोपी युवक जावेद से चार टाइमर बम बरामद किए गए हैं, बम डिफ्यूज करने के लिए मेरठ से बम निरोधक दस्ता बुलाया जा रहा है. एसटीएफ द्वारा पकड़े गए आरोपियों का मुजफ्फरनगर दंगों से भी कनेक्शन निकला है, मुजफ्फरनगर दंगों के समय इन आरोपियों ने बम बनाकर बांटे थे. मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र के खालापर से एसटीएफ टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


इस मामले को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और यूपी एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने बताया, "मुजफ्फरनगर में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 आईडी बरामद किए गए. जिन लोगों ने ये बम बनाए हैं उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान भी ऐसे ही बम बनाकर बांटे थे."


एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को आईईडी बम के संबंध में एक विशेष गुप्त सूचना मिली थी. विशिष्ट इनपुट के आधार पर शुक्रवार सुबह को छापेमारी कर आरोपी जावेद को उसके ठिकाने से पकड़ लिया गया. उसके कब्जे से चार जिंदा टाइमर बम को जब्त किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बम एक महिला के ऑर्डर पर बनाए थे. पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है.


एसटीएफ अपर पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी जावेद को छापेमारी के दौरान मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके से गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से चार जिंदा टाइमर बम को जब्त किया गया है. बम डिस्पोजल स्कवॉड मेरठ की टीम मौके पर मौजूद है. आरोपी जावेद ने टाइमर बम बनाने की बात कबूल की है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह डिमांड पर इससे पहले भी टाइमर बम बना चुका है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से विभिन्न एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.


UP Politics: नाराज सपा विधायक पल्लवी पटेल के खिलाफ शिवपाल यादव के नरम दिखे तेवर, जानें- क्या कहा?