PFI के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद हुए बड़े खुलासे, आतंकी संगठन से भी जुड़े तार
सूत्रों के अनुसार पीएफआई के जिन दो सदस्यों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है वो बांग्लादेश से आये थे और यहां देश के कई शहरों में यात्रा की. पीएफआई को प्रतिबंध लगने का डर है इसलिए उसने जगह-जगह 25-25 लोगों के स्क्वाड बनाये हुए है.
![PFI के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद हुए बड़े खुलासे, आतंकी संगठन से भी जुड़े तार UP STF arrests 2 PFI men, Out of Kerala information about training camps of PFI was found in two states ANN PFI के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद हुए बड़े खुलासे, आतंकी संगठन से भी जुड़े तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/17215953/PFI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के जिन दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है उनसे कई ऐसी जानकारियां मिली हैं जो इस संगठन के खतरनाक मंसूबों को बताने के लिए काफी हैं. सूत्रों के अनुसार एसटीएफ को केरल से बाहर भी दो राज्यों में पीएफआई के ट्रेनिंग कैम्प की जानकारी मिली है. इसके अलावा ये भी पता चला है कि कैसे ये संगठन अब देश भर में युवाओं का ब्रेन वॉश कर अपना नेटवर्क बढ़ा रहा है.
एसटीएफ के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केरल के बाहर 2 राज्यों में पीएफआई के ट्रेनिंग कैम्प्स की जानकारी मिली है. यहां संगठन के सदस्यों को हथियारों से लेकर अन्य तरह की ट्रेनिंग दी जाती है. पीएफआई को प्रतिबंध लगने का डर है इसलिए उसने जगह-जगह 25-25 लोगों के स्क्वाड बनाये हुए हैं. इन्हें बढ़ाया जा रहा है. इन्हें ट्रेनिंग देकर दहशत फैलाने के लिए तैयार किया जा रहा है. अगर संगठन के पदाधिकारी पकड़े भी जाएं तो ये स्क्वाड अपना काम करते रहेंगे. अगर किसी एक स्क्वाड पर खतरा आया तो दूसरा स्क्वाड मदद देगा.
गिरफ्तार लोगों का आतंकी संगठन से भी संपर्क
सूत्रों की मानें तो देशभर में इनसे जुड़े लोगों की बड़ी संख्या है. युवाओं का ब्रेन वॉश करके उन्हें स्क्वाड का हिस्सा बनाया जाता है फिर ट्रेनिंग दी जाती है. सूत्रों के अनुसार पीएफआई के जिन दो सदस्यों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है वो बांग्लादेश से आये थे और यहां देश के कई शहरों में यात्रा की. इनका आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) से भी संपर्क सामने आ रहा है.
सूत्रों के अनुसार बदरुद्दीन और फिरोज ने लखनऊ समेत यूपी भर में अपने एजेंडे से जुड़े कई लोगों से मुलाकात की थी. फिलहाल अब ये केस एटीएस को ट्रांसफर किया गया है. एटीएस ने 121A, 120B 3/4/5 Explosive substances act, 13, 16, 18, 20 UAPA यानी देशद्रोह में मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें-
आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को होगी फांसी, यूपी में हुए इस जुर्म को सुनकर कांप जाएगी रूह
मायावती का बड़ा हमला, कहा- यूपी में चुनाव से पहले शुरू हुआ नेताओं, वकीलों की हत्याओं का दौर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)