UP STF CO DK Shahi on Sultanpur Encounter: सुल्तानपुर में 28 अगस्त को भारत ज्वैलर के शोरूम में डेढ़ करोड़ की डकैती हुई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक लाख का फरार आरोपी मंगेश यादव गुरुवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. ये एनकाउंटर कोतवाली देहात हनुमानगंज बाईपास पर हुआ. मंगेश भी इस लूट में शामिल था. इस एनकाउंटर के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे, अब यूपी एसटीएफ के सीओ डीके शाही ने इस एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया दी है. 


यूपी एसटीएफ के सीओ डीके शाही ने मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद बयान देते हुए कहा कि पहले अपराध का बोलबाला था, लेकिन अब नहीं है. अब क्राइम खत्म हो गया है, लेकिन अभी भी कुछ काछ घटनाएं हो जा रही हैं. जिसका पुलिस बहुत सफलतापूर्वक अनावरण कर रही है, जो जिस लायक है. उसका वैसे ही जवाब दिया जा रहा है. जो जेल जाने लायक है उसको जेल भेजा जा रहा है. जो पुलिस पर गोली चलाने लायक है उसको वैसे ही जवाब दिया जा रहा है. 






यूपी एसटीएफ के सीओ डीके शाही से जब पूछा गया कि अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है उस ट्वीट को लेकर आप क्या कहेंगे. इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उस पर मैं क्या बोलूं. सबकी अपनी अपनी राय है. उस पर मैं कुछ नहीं बोल सकता हूं.


क्या बोले यूपी एसटीएफ के सीओ डीके शाही?


यूपी एसटीएफ के सीओ डीके शाही ने कहा कि कल की एक घटना है, जो यहां 28 अगस्त को ज्वैलर्स के यहां डकैती पड़ी थी. वैसे पूरे प्रदेश में, समाज में, सुल्तानपुर जनपद मेंदहशत का माहौल पैदा हो गया था. तभी से सीनियर अधिकारियों की तरफ से एसटीएफ और जिला पुलिस को लगाया गया था. इस घटना के अनावरण के लिए लगातार प्रयास की जा रही थी. कल अचानक गिरफ्तार के दौरान बदमाशों की तरफ से एसटीएफ टीम पर फायरिंग किया गया था, जिसमें हमारे एसटीएफ वाले बाल बाल बचे. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश मारा गया और एक बदमाश भागने में सफल रहा. अन्य जो बदमाश हैं, उनकी तलाश जारी है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. 


जल्दी अमीर बनने की चाहत में युवा कर रहे अपराध?


यूपी एसटीएफ के सीओ डीके शाही ने आगे कहा कि सस्ते में और जल्दी अमीर बनने की चाहत इनको (युवाओं) को अपराध की तरफ से ले जा रहा है. केवल लूट पाट ही नहीं, साइबर अपराध और तमाम तरह के अपराध हैं और इनको मोटिवेट करने वाले मिल जाते हैं. आदमी को लगता है कि बहुत जल्दी अमीर बन जाऊंगा. इस लालच में लोग अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं, लेकिन जल्द ही इनको एहसास हो जाता है और फिर वापस भी हो जाते हैं. तमाम लोग सुधर भी जाते हैं. धीरे-धीरे इसपर अंकुश भी लग रहा है. आने वाले समय में अपराध कम हो जाएगा. 


स्पोर्ट्समैन से बेहतर कोई नहीं- डीके शाही


डीके शाही से पूछा कि आप नेशनल प्लेयर रहे हैं और कहीं न कहीं स्पोर्ट्स को आप जीते भी हैं और लगातार आप खरपतवार उखाड़ भी रहे हैं तो क्या लगता है कि एक स्पोर्ट्समैन देश के लिए बेहतर हो सकता है, खेल कितना जरूरी है. इस सवाल पर यूपी एसटीएफ के सीओ डीके शाही ने कहा कि स्पॉर्ट्समैन समाज के लिए बेहतर होता ही है. स्पोर्ट्समैन के पास न तो घमंड होता है. एक स्पोर्ट्समैन मिल जुलकर रहता है. स्पॉर्ट्समैन समाज को बहुत कुछ दे सकता है और दे भी रहा है. आज कल जहां लोग जाति, धर्म में देश में हर चीज बंट रहा है, तो आप एक स्पोर्ट्समैन के अंदर देख लीजिए.  उनके अंदर को जातिवाद नहीं होता है. वह सब एक होते हैं. स्पॉर्ट्समैन सब भाई के जैसे रहते हैं. एक थाली में बैठकर खाते हैं. इसलिए एक स्पॉर्ट्समैन से अच्छा कोई नहीं हो सकता है. 


अखिलेश यादव के ट्वीट पर क्या बोले डीके शाही?


यूपी एसटीएफ के सीओ डीके शाही से जब पूछा गया कि क्या मानते हैं कि जिस तरह से यूपी में एसटीएफ का एक वर्ग पूरे यूपी में  छाया हुआ है. इसमें स्पोर्ट्स का भी कोई योगदान है क्या? इसका जवाब देते हुए कहा कि स्पोर्ट्स अलग चीज है और पुलिसिंग अलग चीज़ है, लेकिन जो भी स्पोर्ट्समैन पुलिस में है वो बेहतर कर रहे हैं और बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ेंगोरखपुर में बनकर तैयार हुआ CM योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे लोकार्पण