यूपी STF के साथ मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी पंकज यादव ढेर, मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर था आरोपी
UP News: मऊ में एक लाख का अपराधी पंकज यादव को एसटीएफ ने पुलिस मुठभेड़ के बाद मार गिराया. पंकज यादव मुख्तार अंसारी गिरोह का सदस्य था. जो कि मन्ना सिंह के सिपाही सतीश के हत्या के बाद से फरार चल रहा था.
UP STF Encounter: जनपद मऊ के थाना रानीपुर के गांव ताहिरपुर का रहने वाला 32 वर्षीय पंकज यादव उर्फ उखड़ू पुत्र रामप्रवेश यादव को बुधवार सुबह STF ने मुठभेड़ में मार गिराया. बताया जाता है कि पंकज यादव मुख्तार अंसारी, शहाबुद्दीन और मुन्ना बजरंगी गिरोह का शार्प शूटर रह चुका है. मऊ के मन्ना सिंह ठेकेदार चर्चित हत्याकांड के गवाह एवं ठेकेदार मन्ना सिंह के गनर रामसिंह मौर्य की हत्या में शामिल था इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था.
पंकज यादव पर 40 से अधिक गंभीर मुकदमे थे जिसमें लूट,हत्या,रंगदारी मांगना आदि गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. जो पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी . सूत्र बताते हैं कि लगभग एक सप्ताह से मऊ पुलिस और STF की टीम पुलिस पंकज यादव के लोकेशन को ट्रेस करके उसके पीछे पड़ी थी. एक सप्ताह तक एक घर में छिपे रहने के बाद पुलिस को उसके घर से बाहर निकलने के इंतजार में एक हफ्ते तक होटल में रुक कर उसका इंतजार करती रही. वहीं पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी.
मन्ना सिंह हत्याकांड में भी था नाम शामिल
29 अगस्त 2009 को मऊ के ए ग्रेड के ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिंह की घर से निकलते ही जनपद के गाजीपुर तिराहे पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें मुख्तार अंसारी गिरोह का नाम सामने आया था. इसके बाद मन्ना सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह रामसिंह मौर्य एवं उनके गनर सिपाही सतीश की 19 मार्च 2010 में मऊ जनपद के आरटीओ कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें पंकज यादव का नाम सामने आया था. जिसके बाद एक से बढ़कर एक अपराध करते हुए पंकज यादव पुलिस की आंख में धूल झोंक कर फरार होता रहा.
STF का एक लाख का वांटेड था पंकज
पंकज यादव STF का एक लाख का वांटेड था जिसको आज मथुरा में STF और पुलिस के सहयोग से मुठभेड़ में मार दिया गया. पुलिस के अनुसार पंकज यादव बाइक से जा रहा था. पुलिस ने उसे रोका तो उसने फायरिंग झोंक दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश पंकज यादव मारा गया. घटना बुधवार सुबह करीब 4 बजे मथुरा-आगरा हाईवे पर फरहा थाना क्षेत्र में हुई. बदमाश पंकज यादव के पास से एक पिस्टल, रिवाल्वर, कारतूस और बाइक बरामद की गई है.
पुलिस मुठभेड़ में पंकज यादव की मौत
STF के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम को देर रात मुखबिरों से सूचना मिली कि पंकज यादव मथुरा में है. इसके बाद एक यूनिट ने पंकज की घेराबंदी शुरू कर दी. हाईवे पर खुद को घिरता देख पंकज ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ के जवानों ने भी गोलियां चलाईं. इस मुठभेड़ में पंकज यादव मार गिराया गया.
ये भी पढ़ें: UP Politics: यूपी में BJP के मिशन को फिर से धार देने की तैयारी, हाईकमान से मिले निर्देश के बाद हुआ फैसला