UP News: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के पेपर लीक मामले में फरार चल रहे दो इनामी बदमाशों को उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश एसटीएफ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.


उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुलदीप नारायण सिंह ने बताया कि नवंबर माह में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए नोएडा एसटीएफ ने 30 नवंबर को प्रिंटिंग प्रेस के मालिक अनूप राय प्रसाद को दिल्ली से गिरफ्तार किया था, जबकि उन्हें पेपर छापने का ठेका देने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारी संजय उपाध्याय को एसटीएफ ने 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया था.


एसपी ने दी ये जानकारी


कुलदीप नारायण सिंह ने बताया कि अनूप राय प्रसाद और संजय उपाध्याय के बीच नोएडा के एक होटल में पेपर छापने की डील हुई थी, जिसके बाद यह पेपर लिक हुआ था. एसपी ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे मुजफ्फरनगर, बुढ़़ाना निवासी बलराम उर्फ बबलू को एसटीएफ ने शनिवार को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि बबलू के पास से पुलिस ने महत्वपूर्ण दस्तावेज और जानकारी हासिल की है, इतना ही नहीं बबलू की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित था. एसपी ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए एसटीएफ नोएडा यूनिट ने शुक्रवार को जनपद बागपत से इसी मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश किरठल निवासी फिरोज को गिरफ्तार किया था.


ये भी पढ़ें :-


Uttarakhand Election 2022: Himanta Biswa Sarma का विवादित बयान, बोले- क्या हमने Rahul Gandhi से राजीव गांधी के बेटे होने का सबूत मांगा?