Jugnu Walia Arrested: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के करीबी एक लाख रुपए के इनामी बदमाश जुगनू वालिया (Jugnu Walia) को पंजाब (Punjab) में गिरफ्तार करने के बाद यूपी पुलिस (UP Police) एक्टिव हो गई है. यूपी पुलिस ने जुगनू को लखनऊ (Lucknow) लाने के लिए कोर्ट से बी वारंट हासिल कर लिया है. पुलिस की एक टीम जुगनू को लाने के लिए पंजाब रवाना भी हो गई है. उधर, एसटीएफ (STF) की भी एक टीम जुगनू से पूछताछ के लिए पंजाब पहुंच चुकी है.


दरअसल, जुगनू वालिया को मुख्तार अंसारी का करीबी माना जाता है. दो साल पहले आलमबाग में रस्टोरेंट संचालक की हत्या के मामले में साजिश रचने का आरोपी जुगनू वालिया पुलिस की कार्रवाई से फरार हो गया था. इसी मामले में उस पर एक लाख रुपए का इनाम भी है. जुगनू को बीते दिनों पंजाब पुलिस ने अवैध असलहे के साथ पकड़ा था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जुगनू पंजाब में मुख्तार के करीबियों के साथ रह रहा था और वहां पर मुख्तार का कारोबार भी संभाल रहा था.


Wrestlers Protest: पत्नी डिंपल यादव के बयान के बाद मजबूर दिखे अखिलेश यादव, पहलवानों के धरने पर दी पहली प्रतिक्रिया


खंगाला जाएगा नेटवर्क
मुख्तार अंसारी से जुगनू वालिया का नेटवर्क खंगालने के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीमें उससे पूछताछ की तैयारी कर रही हैं. उसे जल्द लखनऊ लाया जाएगा. उसे जल्द लखनऊ लाया जाएगा. इसके पहले बीते दिनों पुलिस ने वांटेड हरविंदर सिंह उर्फ़ जुगनू वालिया को गिरफ्तार किया था. पंजाब की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने मोहाली के खरड़ में कार्रवाई की. पुलिस की पक़ड़ से बचने के लिए हरविंदर सिंह अंडरग्राउंड चल रहा था. एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन सीएम भगवंत मान के निर्देश पर किया गया था.


बता दें कि हाल ही में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट में मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई थी. सजा के साथ मुख्तार अंसारी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. मुख्तार अंसारी के खिलाफ बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय और नंदकिशोर गुप्ता रुंगटा हत्याकांड मामले में गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. गैंगस्टर का ये मामला 2009 में मोहम्मदाबाद थाने में धारा 307 का और 2009 में ही करंडा थाने में दर्ज किया गया था.