Dacoit Gauri Yadav Killed: यूपी एसटीएफ (UP STF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चित्रकूट (Chitrakoot) में आज तड़के एसटीएफ ने डकैत गौरी यादव को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. सुबह करीब चार बजे हुई इस मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. काफी देर तक चली मुठभेड़ में आखिरकार एसटीएफ के जवानों ने गौरी यादव को मार गिराया. एसटीएफ की टीम ने उसके पास से एके 47, सेमी ऑटोमेटिक राइफल, 12 बोर की बंदूक और 2 कट्टे बरामद किए हैं.
एसटीएफ और गौरी यादव के बीच मुठभेड़ चित्रकूट के बाहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माधा के पास हुई है. दोनों ओर से सैकड़ों राउंड से अधिक गोलियां चली. अंत मे डकैत गौरी यादव को यूपी एसटीएफ की टीम ने ढेर कर दिया. पुलिस ने उसके पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इसके अलावा सैकड़ों कारतूस भी मिले हैं. बता दें कि एनकाउंटर एडीजी अमिताभ यश की अगुवाई में हुआ था.
साढ़े पांच लाख रुपये का था इनाम
डकैत गौरी यादव का यूपी और एमपी में आतंक था. यूपी पुलिस ने गौरी यादव पर पांच लाख और एमपी में उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. दो राज्यों के लिए चुनौती बने गौरी यादव के मारे जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें: