(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Guddu Muslim News: गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी के लिए ओडिशा पहुंची यूपी STF, इस शख्श से की पूछताछ
UP: बारगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सहाय मीणा ने भी 18 अप्रैल को उप्र एसटीएफ की पांच सदस्यीय टीम के राज्य में आने की पुष्टि की थी. उन्होंने बताया था, ‘‘टीम बारगढ़ में रुकी और एक व्यक्ति से पूछताछ की.
Guddu Muslim: ओडिशा (Odisha) पुलिस ने शुक्रवार को पुष्टि की कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) ने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के साथी गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim ) की तलाश में हाल ही में राज्य का दौरा किया था. ओडिशा के पुलिस महानिदेशक सुनील के बंसल ने कहा कि उप्र एसटीएफ की टीम शार्प-शूटर गुड्डू मुस्लिम के चालक के किसी से मिलने के लिए बारगढ़ पहुंचने और उसके कथित रूप से कुछ दिनों तक वहां रुकने की सूचना मिलने के बाद बारगढ़ आई थी.
एडीजी (कानून-व्यवस्था) और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद डीजीपी ने पत्रकारों को बताया, ‘‘उन्होंने (उप्र एसटीएफ) यहां एक व्यक्ति से पूछताछ की और ओडिशा पुलिस ने प्रोटोकॉल के अनुसार सहायता मुहैया कराई. टीम ने हमें जांच के बारे में कुछ नहीं बताया.’’डीजीपी ने हालांकि, स्पष्ट किया कि उप्र पुलिस ने राज्य में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. सूचनाओं के अनुसार, गुड्डू मुस्लिम का चालक प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद ओडिशा के बारगढ़ जिले के भाटली कस्बे में रुका था.
एसटीएफ लगातार कर रही है गुड्डू मुस्लिम की तलाश
बारगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सहाय मीणा ने भी 18 अप्रैल को उप्र एसटीएफ की पांच सदस्यीय टीम के राज्य में आने की पुष्टि की थी. उन्होंने बताया था, ‘‘टीम बारगढ़ में रुकी और एक व्यक्ति से पूछताछ की. टीम ने हमें अपनी यात्रा के बारे में सूचित किया था. वह कल उत्तर प्रदेश लौट गई.’ बता दें उत्तर प्रदेश एसटीएफ लगातार गुड्डू मुस्लिम की तलाश कर रही है. गुड्डू मुस्लिम भी उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी है. उसके ऊपर पुलिस ने पांच लाख का इनाम रखा है. गौरतलब है कि उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को प्रयागराज में की गई थी.