नोएडा. पश्चिमी यूपी एसटीएफ ने मध्य प्रदेश पुलिस की सहायता से तेलंगाना से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी जनपद गाजियाबाद के रहने वाले हैं. इनके पास से करीब 8 करोड़ रुपए कीमत का गांजा बरामद हुआ है.


1727 किलो गांजा बरामद


पश्चिमी यूपी एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राजकुमार मिश्रा व उनकी टीम ने एक सूचना के आधार पर मध्य प्रदेश के जनपद मालवा के सुसनेर थाना क्षेत्र से एक ट्रक में गांजा भर कर बेचने के लिए ले जा रहे थे. शुभम त्यागी पुत्र राम भूल त्यागी निवासी गांव सुहाना थाना निवाड़ी जनपद गाजियाबाद, और लोकेश सिंह पुत्र बलबीर सिंह निवासी बेगमाबाद मोदी नगर जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इनके पास से एसटीएफ ने 1,727 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 8 करोड रुपए है.


गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश


उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि ये लोग काफी दिनों से तेलंगाना से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान ,मध्य प्रदेश व हरियाणा में बेचते थे. उन्होंने बताया कि इस गैंग में कुछ और लोग भी शामिल हैं, उनकी तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें.


आगरा में प्राइवेट अस्पताल की लूट, मरीज की निगेटिव रिपोर्ट दबाये रहा और बिल बढ़ता रहा, परिजनों का हंगामा