Meerut News: उत्तर प्रदेश की एसटीएफ यूनिट मेरठ ने 10 विदेशी पिस्टल के साथ हथियार तस्कर हिस्ट्रीशीटर साकिब को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 10 मैगजीन भी बरामद हुई हैं. एसटीएफ को उससे पूछताछ में कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं जिनके आधार पर एटीएफ जल्द ही कोई और बड़ी कार्यवाही भी कर सकती है. साकिब लंबे समय से हथियार सप्लाई कर रहा था.
एसटीएफ मेरठ यूनिट के अपर पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मेरठ में मवाना रोड पर कसेरूखेड़ा में हथियार तस्कर गिरोह का सदस्य साकिब अवैध पिस्टलों की सप्लाई करने आया है. इस पर उन्होंने एसटीएफ यूनिट को अलर्ट कर दिया. टीम ने लालकुर्ती थाना पुलिस के साथ छावनी क्षेत्र के कसेरूखेडा से साकिब को धर दबोचा. पूछताछ में पता चला कि वो महाराष्ट्र के जलगांव में पाजी नाम के व्यक्ति से 10 से 15 हजार रुपए में पिस्टल खरीदकर लाया था और पहले भी कई बार वहां से पिस्टल खरीदकर ला चुका है.
दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में करता है सप्लाई
एसटीएफ ने जब साकिब से पूछताछ की तो पता चला कि वो महाराष्ट्र के जलगांव से पिस्टल खरीदकर लाता है और दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में भी सप्लाई करता है. 10 से 15 हजार रुपए में खरीदी गई पिस्टल इन राज्यों में 30 से 35 हजार रुपए में बिक जाती है. इसी के साथ ही मेरठ और उसके सीमावर्ती इलाकों में भी पिस्टल की सप्लाई होती है. अब तक वो लाखों रुपए की पिस्टल बेच चुका है.
एसटीएफ के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर साकिब हथियार तस्कर परवेज का गुर्गा है. परवेज और साकिब दोनों मिलकर हथियारों की सप्लाई करते थे. परवेज के जेल जाने के बाद साकिब महाराष्ट्र से पिस्टल लाकर सप्लाई करने लगा. वो कई बड़े गैंग को भी हथियार सप्लाई कर चुका है. साकिब मेरठ के ही कोतवाली थाना इलाके के सराय बहलीम का रहने वाला है और हिस्ट्रीशीटर भी है.
साकिब पर दर्ज हैं 14 मुकदमे
पंजाब के लुधियाना में आरएसएस प्रचारक रविंद्र गोसाई की हत्या में भी परवेज ने हथियार सप्लाई किए थे. तब 2017 में एनआईए ने परवेज को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. परवेज के बाद साकिब ने पिस्टल सप्लाई की कमान संभाल ली. एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि साकिब के खिलाफ लालकुर्ती थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ के कई इनपुट भी मिले हैं उनके आधार पर हम जांच कर रहे हैं. साकिब पर 14 मुकदमे दर्ज हैं और हो पहले भी जेल जा चुका है.