Muzaffarnagar News: आवारा पशु ने ली एक और जान, सांड के हमले में हुई किसान की मौत
Muzaffarnagar: यूपी में आवारा पशुओं का आंतक जारी है.अब मुजफ्फरनगर में एक आवारा सांड ने किसान को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया.
UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित चरथावल थाना क्षेत्र के बिरालसी गांव में एक आवारा सांड ने 58 वर्षीय किसान को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.चरथावल के थाना प्रभारी राकेश शर्मा के मुताबिक, घटना गुरुवार की है.मृतक की पहचान भोपाल सिंह (58) के रूप में हुई है.पुलिस ने सिंह के भतीजे अरविंद कुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि भोपाल सिंह अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया.
किसान को लगी थी सिर में चोट
पुलिस ने बताया कि घायल किसान को सिर में चोट लगी थी और उन्हें चरथावल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां सिंह को मृत घोषित कर दिया गया. इस बीच, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान ने गुरुवार शाम जिले के अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि आवारा मवेशी खुले इलाकों में न घूमें और उन्हें गोआश्रय गृहों में रखा जाए.
पहले भी इस तरह के हमलों में गई थी लोगों की जान
इससे पहले इसी तरह के हमलों में दो लोगों की जान जा चुकी है. दयानंद वर्मा (75) शामली में 14 दिसंबर को एक आवारा सांड के हमले में मारे गए थे, जब वह साइकिल से जा रहे थे. उसी दिन (14 दिसंबर) बिजनौर जिले के बुद्धपुर गांव में सांड के हमले में एक किसान लखन सिंह (60) की उस समय मौत हो गई थी, जब वह खेत में काम कर रहे थे.
आवारा पशुओं के मुद्दे पर आरएलडी पश्चिमी यूपी में करेगी आंदोलन
वहीं निकाय चुनाव में बीजेपी की घेराबंदी के लिए आरएलडी-सपा गठबंधन के हाथ बड़ा सियासी हथियार हाथ लग गया है. फसलों की बर्बादी और लोगों की जान का दुश्मन बनते जा रहे आवारा पशुओं के मुद्दे पर आरएलडी पश्चिमी यूपी में बड़ा आंदोलन करने जा रही है. महंगाई और बेरोजगारी के साथ आवारा पशुओं का मुद्दा भी उठेगा. नगर पालिका और नगर पंचायत में मुद्दे को उठाया जाएगा. जिससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.