'यादव के नाम पर अपना परिवार...', योगी सरकार के गन्ना मंत्री ने अखिलेश यादव पर लगाए कई आरोप
UP News: भाजपा का सदस्यता अभियान चल रहा है. गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने अलीगढ़ में हजारों लोगों को सदस्यता दिलाई है. उन्होंने सपा पर रोपवे निर्माण का श्रेय लेने पर तंज भी कसा.
!['यादव के नाम पर अपना परिवार...', योगी सरकार के गन्ना मंत्री ने अखिलेश यादव पर लगाए कई आरोप UP sugarcane minister Choudhary Laxmi Narayan several allegations Akhilesh Yadav Says name Yadav My family 'यादव के नाम पर अपना परिवार...', योगी सरकार के गन्ना मंत्री ने अखिलेश यादव पर लगाए कई आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/7ff4490e1e11f6cea5e108c8d7d199001725592882427856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aligarh News: देशभर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है.वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में मौजूदा मंत्री भी सदस्यता अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए है,जिससे यूपी में होने वाले उप चुनाव में भाजपा को मजबूत किया जा सके. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए जनता को अपनी ओर आकर्षित किया जा रहा है. आज भी हजारों लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई गई है. उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना मंत्री व अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के द्वारा भाजपा की उपलब्धियां गिनाई है.
अलीगढ़ के भाजपा कार्यालय पर आयोजित सदस्यता अभियान में उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा है कि हमारे यहां बरसाने में रोपवे है. समाजवादी पार्टी के लोग लाल टोपी लगाकर कह रहे थे कि अखिलेश जी को बधाई है कि उन्होंने कल्पना की थी कि बरसाने में कभी रोपवे लगे. मुझे मीडिया वालों ने पूछा कि समाजवादी पार्टी के लोग रोपवे की बधाई तो अखिलेश यादव को दे रहे हैं तो मैं उनसे मैंने कहा मैं भी अखिलेश जी को बधाई देता हूं.
क्या बोले मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण
यदि अखिलेश जी 5 वर्ष मुख्यमंत्री का कार्यकाल ऐसे नहीं करते तो आज योगी जी मुख्यमंत्री नहीं होते. मैं भी अखिलेश जी को बधाई दे रहा हूं कि उन्होंने ऐसा काम किया जिसकी वजह से योगी जी मुख्यमंत्री बने. जो व्यक्ति मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का रहा हो ऐसे व्यक्ति को इस तरीके की बातें करना कि गोरखपुर की तरह मुंह होगा. इसीलिए तो जनता ने तुम्हें नकार रखा है, सबको मालूम है वहीं समाजवादी पार्टी है जो डीएसपी को बोनट पर खड़ा करके पूरे लखनऊ में घुमाया करती थी. वहीं समाजवादी पार्टी है थाने में मारपीट करती थी.
सपा रेट लिस्ट लगाया करती थी
उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी जो मेरिट लिस्ट की जगह पर रेट लिस्ट लगाया करती थी. धारा 370 को लेकर मंत्री ने कहा है कि राहुल गांधी ने आज तक यह जवाब दिया ही नहीं है. मीडिया वालों ने पूछा क्या आप धारा 370 को बहाल करोगे तो उसे पर जवाब नहीं देते हैं. अगर उन्होंने कहा है तो कश्मीर की जनता निर्णय करेगी. 370 को बहाल चाहती है या नहीं, क्या एक देश में दो संविधान चलेंगे, अलीगढ़ का बच्चा कश्मीर में बलिदान देगा और उस शहीद के बच्चे कश्मीर में नहीं पढ़ेंगे. यह कैसे हो सकता है,
यादव के नाम पर अपना परिवार
अखिलेश यादव को तो यादवों के नाम पर अपना परिवार नजर आता है. पांच लोगों के अलावा उनके परिवार के अलावा कोई यादव उत्तर प्रदेश में योग्य नहीं है. एक ही जिले के 8 एमपी हैं, उन्हें तो सैफई इटावा के अलावा कोई प्रदेश नजर नहीं आता है. परिवार के अलावा देश नजर भी नहीं आता है. मौलाना तौफीक रजा के बयान पर कहा है कि मैं मौलाना के बारे में क्या कहूं, उनकी तो इसी तरीके की तकरीर हमेशा रहती है. आज RSS दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है, हिंदू और सनातन धर्म के लिए काम करता है, किसी संगठन के लिए इस तरीके की बातें करना यह भी बुनियादी है.
ये भी पढ़ें: योगी के मंत्री बोले- 10 साल से नहीं हुआ कोई आतंकी हमला, पुलवामा को बताया पहले की बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)