Sultanpur Father and Daughter Lekhpal: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पिता-पुत्री का एक साथ लेखपाल के पद पर चयन हुआ है. वहीं इसे लेकर परिवार में बेहद खुशी से हर कोई प्रसन्न है. पिता जहां सेना से रिटायर्ड होकर इस जॉब में गए हैं तो वहीं बेटी ने पहले प्रयास में ही बाजी मारी है. बल्दीराय तहसील अंतर्गत उमरा-पूरे जवाहर तिवारी गांव के रवींद्र त्रिपाठी 2019 में सेना से रिटायर्ड हुए. सैनिक के पद से सेवानिवृत होने के बाद उन्होंने घर बैठना मुनासिब नहीं समझा और उन्होंने अपनी बेटी प्रिया त्रिपाठी के साथ पढ़ाई शुरू कर दी.


वहीं पिता ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) का प्रशिक्षण लिया तो बेटी ने डीएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) किया. फिर पिता-पुत्री ने लखनऊ में राजस्व लेखपाल की परीक्षा दी. उत्तर प्रदेश अधीनस्त सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित लेखपाल भर्ती का रिजल्ट आया तो पिता -पुत्री एक साथ सफल हुए.


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी किए गए लेखपाल भर्ती परिणाम में कुल 7897 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. इस दौरान सबसे अधिक परीक्षा पास करने वाले 3193 अनारक्षित श्रेणियों के अभ्यार्थी हैं. इसके साथ ही 780 उम्मीदवार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हैं जिन्होंने लेखपाल की परीक्षा पास की है. इसके अलावा 615 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति से हैं और 149 उम्मीदवार अन्य पिछड़ा वर्ग से परीक्षा पास करने वाले हैं.


बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 8085 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. लेखपाल भर्ती के लिए आयोग द्वारा 31 जुलाई 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई. इस भर्ती को लेकर कोर्ट में भी याचिका गई थी लेकिन याचिका निरस्त होने के बाद रिजल्ट जारी कर दिया. अब बहुत जल्द परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी मिल जाएंगे.


Ram Mandir Opening: रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या में मिलेगी इलेक्ट्रिक कार, जानें- रेट लिस्ट से लेकर बुकिंग की सारी डिटेल