Sultanpur Road Accident: यूपी के सुलतानपुर (Sultanpur) में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) पर हुए हादसे में एक युवती की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए. ये घटना तब हुई जब विपरीत दिशा से आ रही स्कूल बस एक स्कार्पियो से टकरा गई. फिलहाल घायलों को इलाज के लिये भर्ती करा दिया गया है, वहीं घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए
जानकारी के मुताबिक ये मामला है पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 124 का है. यहीं पर गाजीपुर से लखनऊ की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी को गलत दिशा से आ रही चाचा नेहरू स्कूल बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो सवार दो अन्य लोग घायल हो गए. वहीं घटना के बाद स्कूल बस चालक बच्चों को उतारकर मौके से फरार हो गया.
सूचना पर पहुंचे यूपीडा और पुलिस वालों से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, साथ ही मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. एसओ यूपीडा की मानें तो बार-बार मना करने के बाद भी एक्सप्रेस-वे पर गलत दिशा से लोग वाहन चलाने लगते हैं, जिसकी वजह से ये घटनाएं हो रही हैं.
यह भी पढ़ें-
Ujjain: महाकाल के गर्भगृह में आम भक्तों को सशर्त प्रवेश की मिली इजाजत, जान लें नियम और शर्तें