UP Budget 2024: विधानसभा सत्र से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला, पेश कर सकती है अनुपूरक बजट
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त तक चलेगा. प्रमुख सविव विधानसभा प्रदीप दुबे की ओर से इसका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है .
UP Assembly Session: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आगामी मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पेश करने वाली है. 29 जुलाई से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून क्षेत्र में प्रदेश सरकार 2024 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी. इस बजट के माध्यम से प्रदेश सरकार प्रयागराज कुंभ की तैयारी के लिए पैसे का आवंटन करेगी, उसके साथ ही प्रदेश की सरकार अलग-अलग विभागों की जरूरी परियोजनाओं को भी पूरा करने के लिए जरूरी धनराशि आवंटित करेगी.
सूत्रों की मानें तो अनुपूरक बजट का आकार बहुत बड़ा नहीं होने वाला है पर ये बजट सरकार की कई प्रमुख योजनाओं और प्राथमिकताओं को पूरा करने वाला होने पर वाला है. ये बजट आगामी जनवरी में होने वाले प्रयागराज के कुंभ पर अधिक फोकस करते हुए उसके लिए एक धनराशि आवंटित करने वाला है, इसके साथ ही सरकार के अन्य प्राथमिकताओं पर भी फोकस करेगा.
डिंपल यादव ने बजट को लेकर किया हमला, कहा- जिस यूपी ने BJP को इतनी सीटें दीं...
29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा सत्र
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त तक चलेगा. प्रमुख सविव विधानसभा प्रदीप दुबे की ओर से इसका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. विधानसभा सत्र के पहले दिन औपचारिक कार्य , अध्यादेशों, अधिसूचनाओ, नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा. इसके बाद सदन में 2 अगस्त तक चर्चाएं और विधाई कार्य होंगे.
इस वर्ष फरवरी में यूपी सरकार ने 2024 - 25 के लिए 7.36 लाख करोड़ का बजट पेश किया था. मूल बजट आने के बाद इस साल का या पहले अनुपूरक बजट होने वाला है. सरकार का संकेत मिलते ही उत्तर प्रदेश के वित्त विभाग में अनुपूरक बजट लाने की तैयारीया शुरू कर दी हैं. सूत्रों की माने तो यह अनुपूरक बजट राज्य के विकास की योजनाओं को रफ्तार देने वाला होगा.