UPTET Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा(UPTET) के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है वे ध्यान दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि UPTET के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू हुई थी.उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट हैं और इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेशन हीं दिया जाएगा. UPTET 2021 परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
UPTET 2021 एडमिट कार्ड इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
- सबसे पहले यूपीबीईबी की आधिकारिक वेबसाइट यानी updeled.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होमपेज पर, सबसे बाईं ओर स्थित 'महत्वपूर्ण' सेक्शन को एक्सेस करें.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें वाले लिंक पर क्लिक करें.
- क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें और सबमिट पर क्लिक करें
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अपना UPTET एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें.
UPTET एक टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट है
UPTET एक टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट है. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार शिक्षक के रूप में नौकरी पाने के पात्र होते हैं. पेपर -1 पास करने वाले कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि पेपर -2 को पास करने वाले कक्षा 6 से 8 तक के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो एक बार टीईटी पास कर लेते हैं, वे अपनी योग्यता के आधार पर कभी भी नौकरी पाने के लिए एलिजिबल होंगे. 2019 में पिछली बार आयोजित यूपीटीईटी परीक्षा में लगभग 16 लाख 34 हजार 249 उम्मीदवार शामिल हुए थे. यूपीटीईटी 2021 प्रमाणपत्र की वैधता अब लाइफ टाइम है.
ये भी पढ़ें