UP News: प्रविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद पहुंचे सीतापुर, शिक्षा संस्थान के उपाध्यक्ष रहे अरविंद बैजल की पुण्यतिथि कार्यक्रम में हुए शामिल
UP News: सीतापुर शिक्षा संस्थान के उपाध्यक्ष रहे अरविंद बैजल की पुण्य तिथि पर पहुंचे प्रविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी.
Sitapur News: सीतापुर शिक्षा संस्थान के उपाध्यक्ष रहे स्व. अरविंद बैजल की पुण्य तिथि पर पहुंचे प्रविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी. कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री जितिन प्रसाद का विद्यालय की सेक्रेटरी सुमन मेहरोत्रा, तनु मेहरोत्रा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. मंत्री ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी को आगे बढ़ना है और प्रदेश सहित पूरे भारत का नाम रोशन करना है.
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई प्रदर्शनी को भी जितिन प्रसाद ने अवलोकन कर सराहा. इसी क्रम में संस्थान के विभिन्न विभागों से कुल 21 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा संस्थान में एम्फीथियेटर का शिलान्यास किया गया.
साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्रश्न काल (ओपेन सेशन) में उनके द्वारा संस्थान के छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के भी उत्तर दिये. उनके साथ मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, अमरजीत सिंह बाटू, अभिषेक त्रिपाठी, आईटी के निदेशक डा. जगवीर सिंह, रत्नेश त्रिवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे.
वहीं कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री जितिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि सिर्फ घोषणाएं करने, पत्थर रखने से काम नहीं चलता है धरातल पर भी काम होना चाहिए, भाजपा सरकार ने जो कहा वह कर दिया. इन 5 सालों में इतनी गति से काम किया है कि आप सब देख सकते है पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे.
यह भी पढ़ें-